Breaking

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने एकमा डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया उद्घाटन 

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने एकमा डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र वासियों को  शुक्रवार की शाम केंद्र सरकार की ओर से एकमा स्थित मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की सुविधा प्रदान कर दी गई। मुख्य डाकघर परिसर में आयोजित कार्यक्रम समारोह में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह धूमल, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव प्रभात कुमार, पासपोर्ट कार्यालय पटना के अधीक्षक शंभू शरण, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा आदि सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

पहले दिन पासपोर्ट सेवा केन्द्र में तैनात कर्मी राजीव कुमार व दीपक कुमार सिंह के समक्ष 15 नये पासपोर्ट बनाने हेतु आवेदन जमा किए गए।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे जमाने में पासपोर्ट कार्यालय पटना में भी नहीं था। पासपोर्ट बनवाने के लिए कोलकाता जाना पड़ता था। लेकिन आज बिहार का यह 34वां पासपोर्ट केन्द्र शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अब पासपोर्ट के लिए आवेदकों को पटना जाने की कोई जरूरत नहीं है। एकमा में ही क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट बन कर मिल जाएगा। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनायी।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के डिजीटल इंडिया के चलते अब पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कराने के लिए थाने का चक्कर लगाना नहीं पड़ रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव प्रभात कुमार को इसकी निगरानी करने के लिए कहा कि थानों की वेरिफिकेशन रिपोर्ट आने में देरी होने वाले थानों की सूची बनायी जाए। ताकि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने से रोका जा सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व मंच का संचालन अधीक्षक पासपोर्ट कार्यालय पटना शंभू शरण ने किया। आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत लोक गायक उदय नारायण सिंह द्वारा रचित उनके शिष्यों दीपक धनराज व धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में डाक महाध्यक्ष अदनान अहमद, निदेशक शंकर प्रसाद, प्रवर डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह, एसडीआई मृत्युंजय कुमार, डाक पाल तारकेश्वर साह, राजीव रंजन, योगेंद्र कुमार सिंह, एकमा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू , एकमा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अविनाश चंद्र उपाध्याय, पूर्वी मंडल अध्यक्ष भोला जी, मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता बंटी ओझा, डॉ एस कुमार, मांझी के युवा नेता अमरजीत सिंह, चैतेंद्रनाथ सिंह, बलवंत जी, प्रमोद सिंह सिग्रीवाल, ब्रजेश सिंह रमण,नेत्री प्रियंका, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डा राहुल राज, हेम नारायण सिंह,अभय सिंह, उमेश तिवारी, मनीष कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, वीरेश सिंह, वीरेंद्र पांडेय, हेम नारायण सिंह, मुकेश सिंह, उमेश तिवारी, मनोज पाण्डेय, पंकज सिंह आदि अन्य के अलावा जिले सहित स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

मजहरुल हक डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया

खेड़वा बाजार से बाइक की चोरी

प्रधानमंत्री के तौर पर सातवीं बार अमेरिका पहुंचे नरेंद्र मोदी का पहला दिन काफी व्यस्त रहा

भगवानपुर हाट से गायब किशोर  यूपी के जौनपुर में मिला

Leave a Reply

error: Content is protected !!