अनोखा बारात : दुल्हनिया लाने पालकी से गए दूल्हे राजा व समधी और बाराती गए टोटो से
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
इस अत्याधुनिक जीवन से विलुप्त होते जा रहे संसाधनों को जीवित रखने की दिशा में कल 6 फरवरी को रघुनाथपुर से एक बारात हरपुर गई.जिसे देख सभी देखने वालों ने कहा कि यह एक अनोखा बारात है।
हुआ यूं कि रघुनाथपुर बाजार निवासी दिलीप तिवारी के ज्येष्ठ सुपुत्र शिवानंद तिवारी की शादी हरपुर निवासी श्रवण दुबे की सुपुत्री मुन्नी के साथ 6 फरवरी को होना तय था.पूरे धूमधाम के साथ 4 फरवरी को तिलकोत्सव का कार्यक्रम हुआ.
जब दुल्हनिया लाने को बारात ले जाने का दिन आया और दूल्हे के दरवाजे पर ड्रेस में आठ कहार दो पालकी को पूरी तरह से सजे जब लोगो ने देखा तो सभी अचंभित रह गए.मौजूद लोगों ने समधी बने दिलीप तिवारी से पूछ ही लिया कि पालकी को खोजने में बड़ी परेशानी आई होगी जिसे हंसकर श्री
तिवारी ने जबाब दिया कि ढूंढने से तो भगवान मिल जाते है ये तो पालकी है।इससे भी हैरान कर देने वाला सवारी तो बारातियों के लिए इंतजाम किया गया था.दर्जनों ई रिक्शा/टोटो पर सैकड़ो बाराती बैठकर 2 किलोमीटर दूर हरपुर बारात गए।
मालूम हो कि बारात में घोड़े और पखाऊज का नाच भी लोगो को खूब आकर्षित कर रहा था।
यह भी पढ़े
भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत ने फौरन तुर्की भेजी मदद