बिहार में फिर से हुआ अनोखा चोरी: लोहे के पुल के बाद चालू हालत में बिजली ट्रांसफार्मर की हुई चोरी
दो रातों में पांच टुल्लू ट्रांसफॉर्मरों की हुई चोरी.विभागीय जेई ने थाने में लिखाई रपट
मुरारपट्टी कृषि फॉर्म के पास से एक बाइक बरामद
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार अपने आप मे एक अनोखा प्रदेश हैं.बिहार में फिर से एक बार अनोखे चोरी ने सबको (शासन,प्रशासन एवं आमजनता) सोचने पर मजबूर कर दिया हैं.बिहार में दिनदहाड़े लोहे के पुल की चोरी की घटना बिहार के रोहतास जिले में घटित हो चुकी है लेकिन बीती रात को सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मुरारपट्टी गांव से बिजली की सप्लाई दे रहे ट्रांसफार्मर को चोरी कर चोरों ने एक अनोखा रिकार्ड बना दिया है।
चोरी की घटना के बारे में स्थानीय संजय सिंह बताते है कि रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 12 और 14 जो मुरारपट्टी गांव में पड़ता है शनिवार की रात को 16 केवीए का टुल्लू ट्रांसफार्मर की चोरी हो जाने की भनक लोगो को रविवार की सुबह लगी.
ठंड का मौसम होने की वजह से शनिवार की मध्य रात्रि से गायब बिजली की सुध किसी ने नही ली और सुबह लोग जब शौच के लिए खेतो के तरफ गए तो बिजली गुल होने की सही वजह जानकर सभी हैरान रह गए।ट्रांसफार्मर चोरी होने की वजह से दर्जनों घरों में अंधेरा छाया हुआ है।हालांकि ट्रांसफार्मर चोरी होने की प्राथमिक सूचना बिजकी विभाग को स्थानीय लोगो ने मौखिक व लिखित रूप से दे दी है.
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग ने अपने सबस्टेशन क्षेत्र के सभी टुल्लू ट्रांसफॉर्मरों की गिनती शुरू करवा दी है और उन सभी टुल्लू ट्रांसफॉर्मरों में बिजली देने की बात कही है।
बीते दो रातों में पंजवार, अमवारी,कृषि फॉर्म व मुरारपट्टी गांवों से कुल पांच ट्रांसफॉर्मरों से कीमती कॉपर के क्वायल के चोरी होने की रपट विभागीय जेई अमित मौर्य ने स्थानीय थाने में लिखाई है।
टुल्लू ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटनास्थल कृषि फॉर्म के पास से स्थानीय पुलिस ने एक बाइक बरामद की है।
बता दे कि लोहे के पुल चोरी की यह घटना रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर की है. यहां के आरा नहर पर वर्ष 1972 के आसपास बनाए गए लोहे के 60 फीट के पुल को चोरों ने इसी वर्ष अप्रैल महीने में दिनदहाड़े चुरा लिया।विभागीय अधिकारी (सिंचाई विभाग )बनकर कुछ लोग जेसीबी, पिकअप वैन, गैस कटर आदि लेकर पहुंचे और 3 दिनों में काट-काट कर पूरा पुल ही गायब कर दिया था।
यह भी पढ़े
सऊदी अरब में सड़कों पर सो रहा हैं सीवान का रंजीत
पीड़ित परिवार को समुचित लाभ दिलाना मेरा नैतिक धर्म -विजयशंकर दूबे
सिधवलिया की खबरें : इंटक नेता मजदुरों के हक में मिल मालिक के आने पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
कोणार्क फेस्टिवल में दिखीं हेरिटेज ऑफ बिहार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी आकर्षण का केंद्र