रामनगर पालिका द्वारा गृह कर लगाने व पालिका का महापालिका में विलय किये जाने के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, 31जुलाई / रामनगर पालिका बचाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने पालिका परिषद की अध्यक्ष द्वारा गृह कर लगाने एवं पालिका परिषद का महापालिका वाराणसी में विलय किये जाने के विरोध मे जन आंदोलन की शुरुआत करते हुए आज राम नगर चौक पर कैंप लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
हस्ताक्षर अभियान स्थल पर नागरिकों को संबोधित करते हुए संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने कहा कि पालिका परिषद की जनहितो की अनदेखी करने वाली अध्यक्ष ने गृह कर के प्रस्ताव को शासन को भेज कर स्वीकृत कराया जिसकी जितनी भी कड़ी निंदा की जाए वह कम है।वक्ताओं ने कहा कि पालिका अध्यक्ष ने नगर की गरीब जनता पर गृह कर का भार लादकर गरीबों का कमर तोड़ने का कार्य किया है। एवं नगर वासियों के पीठ पर गृह कर का छुरा घोप कर विश्वासघात किया है। जिसे रामनगर की जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और ना ही रामनगर में गृह कर लगने दिया जाएगा। नेताओं ने कहा रामनगर के अस्मिता और स्वायत्तता के सवाल पर किसी भी कीमत पर नगर पालिका परिषद को नगर महापालिका में विलय होने नहीं दिया जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष शमशाद सतनाम सिंह आलोक सेठ व्यापार मंडल के अध्यक्ष भैरवनाथ जयसवाल, सभासद रंजना गुप्ता, राजू सोनकर,अशरफ भाई, राजेंद्र गुप्ता, विपिन सिंह, संजय सिंह, आलोक सेठ, जावेद भाई, मौलाना शरीफ, पंकज यादव एडवोकेट, श्री नारायण द्विवेदी, (डंडा गुरु) हीरालाल, मनोज सिंह, अलीजान, मिर्जा इमाम रजा, वीरेंद्र तिवारी,डॉक्टर इनाम रजा, अल्ताफ अंसारी, नसीम कुरैशी, मुनीर अहमद, हरिनारायण, अजय पांडे,अलीजान,आदि लोग उपस्थित थे।