यूनिटी क्लब ट्रस्ट के सदस्य सागर ब्याहुत ने किया अपना पहला रक्तदान
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
यूनिटी क्लब ट्रस्ट टीम के द्वारा एक डायलिसिस मरीज को लगातार रक्त उपलब्ध कराए जा है । अब तक उस मरीज को यूनिटी क्लब के द्वारा 6 यूनिट से भी ज्यादा रक्त उपलब्ध करा दिया गया है। जैसे ही मरीज की कंडीशन खराब हुई डायलिसिस के लिए उन्हें सिवान लाया गया ।
डॉक्टरों ने उनसे रक्त की कमी बताई तो यूनिटी क्लब ट्रस्ट संस्थापक सह अध्यक्ष बादल ब्याहुत के छोटे भाई सागर ब्याहुत ने ब्लड बैंक जाकर अपना पहला रक्तदान कर उस मरीज की जान बचाने का कार्य किया ।
सागर ब्याहुत को जैसे सूचना मिली एक मरीज को रक्त की जरूरत है और उनके बड़े भाई एक निजी कार्य के वजह से बिहार से बाहर थे तो उन्होंने तुरंत बल्ड बैंक जाकर खुद रक्तदान कर उस मरीज को जान बचाने का कार्य किया । यूनिटी क्लब ट्रस्ट टीम के पूरे सदस्य को गर्व है सागर जैसे सदस्य पर जो बिना डरे अकेले जाकर ब्लड बैंक में अपना रक्तदान कर एक मिसाल पेश किया। मौके पर मोती कुमार, एवं डीबीडीटी के सदस्य सलीम भाई आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
यह भी पढ़े
बंदर अपने बच्चे के साथ खुद का इलाज करवाने पहुंचा निजी अस्पताल.
एयरफोर्स जवान से लूटपाट, बच्चे समेत तीन को मारा चाकू, पत्नी की मौत.
ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर जिससे दो युवक हुए घायल
पिता नाबालिग बेटी का कर रहा था सौदा, पीड़िता ने थाने पहुंचकर कराया केस दर्ज.
नहर पुल से गिरने पर एक युवक की हुई मौत, युवक की बीस रोज पूर्व हुई थी शादी
शादीशुदा शख्स ने किशोर के साथ जबरन अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाया.
बस में सवार हुई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, आरोपी चालक और खलासी गिरफ्तार.
छात्रा को मनचले ने छेड़ा, फिर फंदे से लटकती मिली लाश