अज्ञात अपराधियों ने एक विवाहिता की गोली मारकर की हत्या, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

अज्ञात अपराधियों ने एक विवाहिता की गोली मारकर की हत्या, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मधेपुरा में बीते दिन एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना भर्राही ओपी क्षेत्र के मदनपुर पंचायत अंतर्गत नया नगर वार्ड संख्या एक की है. मृतका की पहचान कॉलेज चौक निवासी पूजा कुमारी (25) के रूप में हुई है.

दरवाजा तोड़कर घर में घुसे अपराधी
बताया गया कि बीती रात को पूजा कुमारी नयानगर स्थित भाड़े के घर में 6 वर्षीय बेटे अमन कुमार के साथ सोई हुई थी. देर रात करीब 2 बजे के आस-पास अज्ञात अपराधियों ने घर के दरवाजे को धक्का देकर तोड़ दिया और पूजा कुमारी को सीने में गोली मार दी.

गोली मार अपराधी फरार
जिसके बाद पूजा कुमारी के बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल के लोग जब तक दौड़ कर आते तब तक अपराधी घर के पीछे के दरवाजे से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी उसके पति को दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नयानगर पहुंचे और महिला को सदर अस्पताल लाया.

अस्पताल पहुंचकर महिला ने तोड़ा दम वहीं अस्पताल पहुंचने के 10 मिनट के अंदर ही महिला पूजा कुमारी ने दम तोड़ दिया. मृतका के पुत्र अमन कुमार ने बताया कि दो नकाबपोश अपराधियों ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान बच्चे को भी पैर में गोली लग गई.

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा शव घटना की सूचना पर पहुंची भर्राही ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है. ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया. पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़े

एक महिला के हाथ में दो-दो जॉइनिंग लेटर, मामला जान केके पाठक भी  माथा पकड़ लेंगे

DRI की बड़ी कार्रवाई, गया एयरपोर्ट से जब्त किया 12 किलो विदेशी सोना, तस्कर भी गिरफ्तार

थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टूटा विद्युत पोल चौपहिया वाहनों का आवागमन हुआ ठप्प

Leave a Reply

error: Content is protected !!