सीवान के बड़हरिया में अज्ञात उच्चकों ने बैंक के नीचे से उड़ायी मोटरसाइकिल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले बड़हरिया बाजार के तरवारा रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के नीचे से मंगलवार को अज्ञात उच्चकों ने एक बैंक उपभोक्ता की पैसन प्रो मोटरसाइकिल का हैंडिल लॉक तोड़कर चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हरिया के मननपुरा निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र उपेंद्र कुमार यादव बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने बड़हरिया पहुंचे थे।
उन्होंने अपनी पैसन प्रो मोटरसाइकिल तरवारा रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के नीचे हैंडल लॉक खड़ी कर पैसा उठाने हेतु बैंक में चले गए ।इसी बीच उच्चकों ने हैंडल लॉक तोड़कर उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली।बताया जाता है कि उन्होंने बैंक के नीचे किसी कागज का जिरोक्स कराने के लिए नीचे उतरे ही थे कि पूर्व से मौजूद उच्चकों ने वहां से मोटरसाइकिल चुरा ली थी।
उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल के बारे में बहुत लोगो से पूछताछ करते हुए हो हल्ला किया। तब उन्हें पता चला कि उनकी मोटरसाइकिल कोई उठाकर के ले के चला गया था। इस संबंध में उपेंद्र कुमार यादव ने स्थानीय थाना को आवेदन दिया है। पीड़ित उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने बैंक स्टाफ से पूछा कि बैंक में सीसीटीवी कैमरा है या नहीं? मैनेजर ने उन्हें बताय कि अंदर सीसीटीवी कैमरा तो है, लेकिन बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है।
बैंक के बाहर सुरक्षा की गारंटी उनकी नहीं है। लोगों का कहना है कि पांच दिनों पहले भी यहीं से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। छह माह में करीब दर्जनभर मोटरसाइकिलों की चोरी पुलिस प्रशासन की लापरवाही से हो चुकी है। बड़हरिया प्रशासन केवल अपना कोरम पूरा करके चला जाता है। लोगों का कहना है कि बैंक के नीचे सीसीटीवी कैमरा लगना चाहिए ताकि बाईक चोरी की घटना नहीं हो।
- यह भी पढ़े…………
- 50वें CJI होंगे जस्टिस चंद्रचूड़, नवंबर 2024 में इस पद से रिटायर होंगे।
- एनएच 27 पर अनियंत्रित वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त
- पूज्य राजन जी से हर मुलाकात आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर जाती है
- श्रीराम कथा मनुष्य के जीवन की आचार संहिता है, भाव संहिता है- कथा वाचक पूज्य राजन जी महाराज।