सड़क किनारे मिला अज्ञात अधेड़ महिला का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

सड़क किनारे मिला अज्ञात अधेड़ महिला का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के हरदोबारा गांव के समीप सड़क के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला की उम्र लगभग 60 वर्ष है। सड़क के किनारे महिला की शव मिलने की सूचना से आसपास के गांवों के महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ जमा हो गयी। सभी ग्रामीण महिला की पहचान करने में जुट गए। लेकिन मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि महिला विक्षिप्त-सी लग रही थी। महिला के पैर और हाथ मे मिट्टी और कीचड़ लगे हुए थे। महिला हरा व पीला रंग की साड़ी पहनी हुई थी।घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने बताया कि महिला तरवारा की तरफ से आयी। वह थकी मांदी लग रही थी। नहर पुल के समीप वह एक छोटे से पेड़ के नीचे बैठ गई और तुरंत गिरकर मर गई। घटना की सूचना पर बड़हरिया थाना के एएसआई शैलेश सिंह ने पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। संवाद संप्रेषण तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही महिला की मौत का उद्भेदन हो सकेगा।

यह भी पढ़े

सीवान के महाराजगंज में बेखौफ अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत,दो की हालत गंभीर.

मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप का हुआ आयोजन

जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!