झोपड़ीनुमा होटल में अज्ञात मनचलो ने रात में आग लगा दिया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर पर्यटक स्थल केंद्र बड़ा पोखरा से पूरब बसंतपुर बंगला जाने वाली सड़क के किनारे अवस्थित एक झोपड़ीनुमा होटल में अज्ञात मनचलो के द्वारा रात में आग लगाने का मामला सामने आया हैl मौक़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल संचालक धर्मनाथ प्रसाद रोज की तरह रात में अपना होटल बंद करके इसी के अंदर सो गए।
उन्होंने बताया कि रात में 1:00 के करीब जब कुछ गिरने की आवाज हुई तब मेरी नीद खुल गयी और उठकर देखा तो मेरी झोपड़ी में आग लगी हुई थी। जिसके बाद झटपट अपना बिछौना लेकर झोपड़ी से बाहर निकला। जिसके बाद मैंने बाल्टी लोटा लेकर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक मैंने देखा की आग पूरी झोपड़ी मे फ़ैल चुकी थी।
जिसके बाद मैंने जोर जोर से चिल्लाने लगा l जब तक मेरे घर के लोग आते तब तक पूरा झोपड़ी जलकर राख हो चुका था। जिसके बाद इस घटना की सुचना अमनौर थाना को दिया गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही अमनौर थाना मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है l
वही मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी ने फोन के माध्यम से थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी से बात कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग किया।
यह भी पढ़े
बिहार से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह होंगे राज्यसभा के उम्मीदवार!
सिसवन की खबरें – बीडीओ सुरज कुमार सिंह की दी गयी विदाई
दवा खाने के बाद उल्टी या चक्कर आना समस्या नहीं, बल्कि फाइलेरिया परजीवी के मरने का है शुभ संकेत
हमारी पार्टी भी दूसरों को दे दी, हमारा चुनाव चिह्न भी छीना – शरद पवार