अज्ञात चोरों ने की एस्बेस्टस तोड़ कर ग्रिल दुकान में चोरी, लेतेे गये वेल्डिंग मशीन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग की बजाज एजेंसी के बगल स्थित गेट-ग्रिल दुकान की एस्बेस्टस छत तोड़कर चोरों ने वेल्डिंग मशीन, एक क्विंटल रड आदि की संपत्ति चोरी कर ली।घटना मंगलवार की रात की बताया जाती है।
बताया जाता है कि सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभूपुर गांव के पुत्र कृष्णा शर्मा की बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग में बजाज एजेंसी के बगल में ग्रिल की दुकान है। दुकानदार कृष्णा शर्मा के अनुसार वे मंगलवार की देर शाम को अपनी दुकान बंद कर सोने चले गये थे। जब वे बुधवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चोरों ने उनकी दुकान की छत का एस्बेस्टस तोड़कर एक वेल्डिंग मशीन और एक क्विंटल खिड़की बनाने वाला कर्ल लोहा दुकान में नहीं है।
चोरों ने उनकी दुकान की छत का एस्बेस्टस तोड़कर सामानों की चोरी कर ली है। इसका अर्थ है कि चोरों ने दुकान से चोरी किये सामानों को गाड़ी पर लाद लिया और फिर आराम से सामान लेकर चले गये।
इस चोरी की घटना को लेकर दुकानदार कृष्णा शर्मा ने पुलिस को आवेदन देकर इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है।पुलिस का कहना है कि पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर छानबीन चल रही है।
यह भी पढ़े
युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद
छपरा की बेटी शालू कुमारी बनी एसडीएम, बीपीएससी में हासिल किया 12वीं रैंक
मशरक सीएचसी में कार्यरत जीएनएम की पटना में ईलाज के दौरान मौत, शोक सभा आयोजित
शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम पर कितना खर्च कर रही है नीतीश सरकार?
बिहार में हरिहर क्षेत्र का सोनपुर मेला इस बार 32 दिवसीय होगा!
बिहार में भू-माफियाओं ने बेच दी रेलवे की 283 बीघा जमीन,कैसे?
एक दिवसीय सेमीफाइनल खेल में बिक्रमपुर के खिलाड़ियों ने माधवपुर के खिलाड़ियों को दो गोल से पराजित किया