सरौत गांव की दो घरों को अज्ञात चोरों ने

सरौत गांव की दो घरों को अज्ञात चोरों ने

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सिसवन‚  (बिहार)

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव की दो घरों को अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात निशाना बनाया. चोरों ने ज्वेलरी और नगदी समेत करीब 11.50 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर ली है.इस घटना में पीड़ित गृह स्वामी ने थाने में शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है.

घटना सरौत गांव निवासी विधा भूषण शर्मा के मकान के तीन अलग अलग कमरे मे चोरों ने शुक्रवार की देर रात छत के रास्ते आंगन में उतर कर कमरे के अलमीरा में रखें करीब 7 लाख रुपये की ज्वेलरी जिसमें सोने के आठ अंगुठी, दो कान की बाली,तीन चैन, चार बाला,एक हार, एक डरकश,एवं चांदी के तीन पायल और घर में रखे 46 हजार रुपये नगदी की चोरी कर ली है.

पीड़ित ने बताया कि हम सभी छत पर सोए थे चोर छत के सहारे ही आंगन में उतर गए तथा घर के तीन अलग अलग कमरों का झीटकीली खोलकर घटना को अंजाम दिया.घटना की जानकारी सुबह जगने पर हुई.वहीं दूसरी घटना स्थानीय शिक्षक राकेश कुमार सिंह घर की है जहां शातिर चोरों ने छत के सहारे ही आंगन में उत्तर कर एक कमरे को निशाना बनाते हुए 4.5लाख की आभूषण की चोरी कर लिया.

इधर दोनों मकान मालिकों ने सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को चोरी के संबंध फोन पर सूचना दी.सूचना के बाद एएसआई शिवमंगल राम दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं/

यह भी पढ़े

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी की फिल्म ‘फरिश्ता’ के नए गाने ने मचाया तहलका, कुछ ही घंटों में मिले लाखों लाइक्स

‘तुम यार मारना मत अपने आप को…,’ आखिर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर स्मृति ईरानी ने ऐसा क्यों कहा?

‘तुम यार मारना मत अपने आप को…,’ आखिर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर स्मृति ईरानी ने ऐसा क्यों कहा?

Leave a Reply

error: Content is protected !!