हसनपुरा में दिन दहाड़े अज्ञात चोरो ने बाइक की चोरी
एमएच नगर थाना चोरों व उच्चकों के लिए बना है सेफ जॉन
गस्ती के नाम पर प्रशासन करती है खानापूर्ति
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
एमएच नगर थाना क्षेत्र में चोरों, उचक्कों का बोल बाला है। जहां आए दिन चोर व उचक्कों द्वारा आपराधिक घटनाओं का आसानी से अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। वही पुलिस भी गस्ती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। इसी दौरान रविवार की दोपहर करीब 12 बजे पलक झपकते ही घर के दरवाजे पर खड़ी एक बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इस मामले में इसी थाने के अरंडा निवासी धीरज कुमार शर्मा पिता रामप्रवेश शर्मा ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है। पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया है कि रविवार की दोपहर अपने हीरो बाइक बीआर 29 एक्स 8451 से सरैया निवासी व मित्र अमरजीत कुमार कुशवाहा के घर गया था।
जहां दरवाजे पर बाइक खड़ा कर अंदर मिलने गया। तभी मुश्किल से 5 मिनट भी नही हुआ होगा कि हम बाहर दरवाजे पर आया तो देखा कि बाइक नही थी। हम आसपास व बगल के गांवों में भी काफी खोजबीन किया। लेकिन कहि कुछ मालूम नही चला। वही आवेदन में बताया है कि बाइक मेरे बड़े भाई बृजानंद शर्मा के नाम से है। पुलिस आवेदन लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
बीडीओ ने मत्स्यजीवी समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को सौंपा निर्वाचन- प्रमाण पत्र
गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के हेतु पंचायत का सशक्तिकरण आवश्यक -प्रणव गिरि
डॉक्टर निवेदिता के सफलता के संदेश को समझें सीवान की बेटियां!