अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक की मौत, दो घायल

अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक की मौत, दो घायल
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चार घण्टे सड़क जाम
मंगल अमंगल में बदली सभी जा रहे थे बरात
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सोनहो चौक के समीप एक ट्रक ने बारात जा रहे बाइक सवार को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों ने आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले गए। जहाँ चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

घटना के सूचना मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घण्टे तक सड़क जाम कर आवागमन अवरूद्ध रखा।काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने जाम हटवाया।मृतक की पहचान अमनौर थाना के सुल्तानगंज गांव के अशोक महतो के 23 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई।घायलों में उसी गांव के दिनेश्वर महतो का पुत्र अजीत कुमार व दरभंगा जिले के अरविन्द कुमार शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनौर थाना क्षेत्र सुल्तानगंज गांव से रंजीत कुमार के चचेरे भाई अजीत कुमार और अरविंद कुमार के साथ बाइक पर सवार हो इसुआपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मरचईया गांव जा रही थी।जिसमें छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 और पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने तीनों कोणों देते हुए फरार हो गई

हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।इलाज के क्रम में रंजीत की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 को बांस बल्ले से घेर कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

अधिक देर जाम रहने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद अमनौर सीओ मृत्युंजय कुमार आमनौर वीडियो मंजूर मनोहर मधुप और भेल्दी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाई।जिसके बाद पुनः आवागमन शुरू हुई।

खुशी गम में बदली
अमनौर के सुल्तानगंज से मंगल गीतों के साथ बारात इसुआपुर के शाहपुर मरईया के लिए रवाना हुई। घर में दुल्हन आने की खुशियां महिलाओं से लेकर पुरुषों तक में थी, परंतु विधि के विधान के कारण सड़क दुर्घटना में घर के एक सदस्य की घायल होने और मौत होने के बाद खुशियां गांव में तब्दील हो गई।जहां कुछ क्षण पहले मंगल गीत के साथ दूल्हे का सेहरा के साथ दुल्हन लाने को विदा की गई। वही घर में पोस्टमार्टम हो शव के आने के बाद मंगल गीत चीत्कारों व रुदन कुंदन में बदल गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

महिलाओं ने हाथ मे लाठी डण्डे ले किया विरोध प्रदर्शन

बारात जा रहे युवक की मौत के बाद परिजन दुःख के साथ आक्रोशित हो उठे।महिलाएँ भी हाथ में लाठी डण्डे ले पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवाजाना देने , वाहक चालक पर करवाई की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़े

संविधान-निर्माताओं ने समान नागरिक संहिता का वचन क्यों दिया था?

क्या यासीन मलिक को सजा सुनाया जाना कश्मीरी पंडितों को न्याय मिलने की शुरुआत है?

बंदरों से निकला वायरस कैसे दुनिया में फैला रहा दहशत?

नीतीश ने जातीय जनगणना को लेकर एक जून को बुलाई है सर्वदलीय बैठक.

Leave a Reply

error: Content is protected !!