पचरूखी में अज्ञात वाहन ने चार को रौंदा, एक मासूम की मौत
श्रीनारद मीडिया अशोक कुमार पासवान पचरुखी सीवान ( बिहार )
सीवान जिले के पचरुखी थाने क्षेत्र के छपरा सीवान मुख्य मार्ग के पड़ोली मोड़ के पास गुरुवार की अहले सुबह लगभग 4 /30 बजे एक अज्ञात बाहन ने सड़क पर दौर लगा रहे चार किशोर को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर एक की मौत हो गई । मृत मासूम पडौली गांव निवासी रमेश सिंह का पुत्र अभय कुमार सिंह 10 वर्ष बताया जाता है । वही पर गांव का ही बृज किशोर सिंह का पुत्र नीतीश कुमार 17 वर्ष , अनील सिंह का पुत्र रोहित कुमार सिंह 12 वर्ष और बिनोद सिंह का पुत्र मिथुन कुमार सिंह 15 वर्ष सभी पडोली निवासी घायल हो गए ।
घटना को अंजाम दे कर अज्ञात वाहन अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया । आस पास के ग्रामीण जब खुले में शौच के लिए बाहर गए तो लोगो को जानकारी हुई और पुलिस को खबर दिया और गांव वालों घर वालो को खबर दिए। ग्रामीणों ने सड़क को जाम करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मृत मासूम अभय कुमार सिंह को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया और तीनों घायलों में नीरज और रोहित को गम्भीर हालत में सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। जहाँ पर दोनों का इलाज चल रहा है । जबकि एक मिथुन कुमार को पचरुखी अस्पताल में इलाज करा कर उसे घर भेजवा दिया । मामले में थाना अध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अभय कुमार का शव उसके पिता रमेश सिंह को सौप दिया गया ।है । घटना की कागजी कारवाई की जा रही है ।
घटना की दृश्य देख कर एक बृद्ध की हार्ड अटेक से हुई मौत
पडौली मोड़ पर गुरुवार को अज्ञात वाहन के चपेट में हुई हादसे की दृश्य देख कर एक बृद्ध को हार्टअटैक से मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृत व़द्ध बगल के पड़ोसी गांव बरियारपुर निवासी उमा शंकर (70 वर्ष) बताए जाते है ।जो यूपी के मुरादाबाद जिला के काशी पुर में एक सुता फेक्ट्री से कम्पनी बंद होने के बाद घर पर रह रहे थे।
मृत माशूम अभय कुमार सिंह (10 वर्ष )3 भाई बहनों में सबसे छोटा था । जो नया प्राथमिक विद्यालय पडौली टोला स्कूल का दूसरे क्लास का छात्र था । वही पर उसकी बड़ी बहन रेणु कुमारी की शादी दो साल पूर्व हो चुकी है । उसका दूसरा भाई उससे बड़ा निरंजन कुमार सिंह 14 वर्ष रा उत्क्रमित उच्चय विद्यालय गम्हरिया में 10 वर्ग का छात्र है ।उसके पिता रमेश सिंह गोरखपुर में किसी प्राइकेट कम्पनी में फीटर के पद पर कार्य करते है । मासूम पुत्र की तबियत खराब सुन कर गोरखपुर से घर आने के बाद पत्नी और बचो संग गले लिपट कर सभी दहाड़ मार कर छाती पीट पीट कर रो रहे थे आसपड़ोस के लोग सगे सम्बंंधी ढाढस बढ़ा रहे थे।
यह भी पढ़े
पुलिस को देख भाग रहे शराब कारोबारी को प्रशिक्षु डीएसपी ने एक किलोमीटर दूर दौड़ाकर पकड़ा, भेजा जेल
रघुनाथपुर की प्रशासनिक गतिविधियां हुई “अशोक” मय
सीवान:हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को प्रशिक्षु डीएसपी ने सुलझाया
ऐसा क्या हुआ कि सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने दूल्हे को कर दिया नापसंद.
बच्चा पैदा करने के योग्य नहीं था पति, पत्नी हुई गर्भवती तो फिर….
बच्चा पैदा करने के योग्य नहीं था पति, पत्नी हुई गर्भवती तो फिर….