गैर लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं का बल्ले , प्रशासन अंकुश लगने में विफल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
एक तरफ उर्वरक की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सरकार रोज रोज नए नए आदेश
जारी कर रही है । वहीं सरकार के आदेशों अमलीजामा पहनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर
यह दिखाया जा रहा है कि सिर्फ लाइसेंसी दुकानदार ही उर्वरक बेच सकतें है लेकिन लाइसेंसी
उर्वरक विक्रेताओं से कई गुणा अधिक गैर लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं की दुकान धड़ल्ले से चल
रही है । वह भी यूरिया की किल्लत बता निर्धारित दर से अधिक पर बेच रहे है । सबसे बड़ी बात
यह है कि गैर लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं को कहां से होती है उर्वरक की आपूर्ति । प्रखंड कृषि
पदाधिकारी विनय कुमार के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मात्र चौदह अधिकृत उर्वरक विक्रेता है । इसके आलावा पांच पैक्स को यूरिया बेचने की अनुमति है । प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में उर्वरक बेचने की कई छोटी बड़ी दुकान अनाधिकृत रूप से चल रहे है । इधर यूरिया के कालाबाजारी को रोकने के लिए बी डी ओ डॉ कुंदन ने प्रखंड परामर्श दात्री समिति जे अध्यक्ष , कृषि पदाधिकारी , सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर यूरिया को निर्धारित
दर पर बेचने तथा गैर लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया था ।
सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि खुदरा यूरिया नहीं बेचना है लेकिन अनाधिकृत दुकानदार
खुला यूरिया आठ रुपया से अधिक प्रति किलो के दर से बेच रहे है ।
बी ए ओ विनय कुमार ने कहा कि गैर लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाकर
करवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़े
मोदी सरकार की उपलब्धियों को NSA डोभाल व 25 दिग्गज तानाशाहों ने किया कलमबद्ध.
जल जीवन हरियाली योजना के तहत हरपुरजान में जीविका दीदियों के बीच बांटा गया फलदार पौधा
सीवान में शौच करने गयी चाहत की पोखरे में डूबने से हुई मौत.घर मे मचा कोहराम
बड़कागांव में एंबुलेंस ने दो बच्चों को रौंदा‚ गंभीर रूप से घायल