रेलवे अधिकारियों द्वारा बेवजह कर्मचारियों को प्रताड़ित व दंडित करने से धैर्य टूट रहा है : डॉ.अंसारी
# एनएफआईआर के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने धरना एवं प्रदर्शन किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
शुक्रवार को डाॅ.ए एच अंसारी वाराणसी मंडल अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन किया। डॉ. अंसारी ने बताया कि वाराणसी मंडल के अधिकारियों द्वारा रोज़-रोज़ किसी न किसी बहाने से बिना वजह कर्मचारियों को प्रताड़ित करना और उन्हें दंडित करने से कर्मचारियों का धैर्य टूट रहा है। इसी को लेकर वाराणसी में मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव एनएफआईआर रमेश मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने ज़ोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी किया।
विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व वाराणसी सीटी स्टेशन पर मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्र एवं अमानवीय व्यवहार किया गया था। जिसका पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने विरोध किया था और मंडल रेल प्रबंधक को इसकी लिखित शिकायत ज़ोनल सचिव रमेश मिश्रा के नेतृत्व में किया था।
आये दिन किसी न किसी विभाग के कर्मचारी को मंडलीय अधिकारी बिना कारण निशाना बना रहे हैं और प्रताड़ित कर रहे हैं और अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ अधिकारियों के इस तरह के व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और ज़रूरत पड़ी तो क्रमवार धरना देगा और काम रोको आंदोलन चलाएगा तथा रेल का चक्का जाम करेगा।
आज इसी के क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक , वाराणसी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के खिलाफ़ बर्बतापूर्वक किये गए अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ़ कर्मचारियों ने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यकारी अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ सह जोनल सचिव एनएफआईआर रमेश मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन एवं धरना के माध्यम से विरोध किया गया। जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारी नेताओं में मंडल मंत्री मुरारी लाल मिश्रा, एके मिश्रा , राधेश्याम मिश्रा , पी डी श्रीवास्तव , सुभाष यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढे़
आठवे दिन बहाल हुई विद्युत सेवा
विवादित पोखरे में जहर डालने से लाखों की मछलियां मरी , गांव में तनाव
योगदान के बाद शिक्षा पदाधिकारी ने कहा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जाएगा
प्रगतिशील सोच के पुरोधा पंडित नेहरू.
हाई टेंशन लाइन के चपेट में आई गाय का किया गया पोस्टमार्ट