अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने वृद्ध को मारा टक्कर, सीएचसी में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास रविवार की शाम अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने सड़क किनारे जा रहें वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायलावस्था में ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी पहचान बंगरा गांव निवासी राजवंशी राय का 55 वर्षीय पुत्र अच्छेलाल राय के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने घायल का इलाज किया। वही परिजनों ने बताया कि वृद्ध धान की रोपनी कर शाम में घर की तरफ आ रहा था कि अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
यह भी पढ़े
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक संपन्न
Siwan: सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक
दुबई में भारतीय नाविक की चमकी किस्मत, जीत लिए सात करोड़ रुपये
डॉ. आरएन सिंह चुने गए विश्व हिंदू परिषद के नए अध्यक्ष, मूलरूप से बिहार के है रहने वाले