बेखौफ चोरों ने शहर के एक और घर को बनाया निशाना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान शहर में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने की बजाए बढ़ता जा रहा है। लगातार विभिन्न मोहल्लों में हो रही चोरियों से आमजन में भय का माहौल पैदा हो गया है। शनिवार की रात भी बेखौफ चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बना डाला। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुर्माबाद से जुड़ा है। चोरी की इस घटना में चोरों द्वारा दो लाख रुपये का सामान ले जाने की बात बतायी जा रही है।
बताया जाता है कि घरवाले एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे। इस बीच चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बना डाला और कीमती सामान लेकर आसानी से निकल गए। गृहस्वामी जितेन्द्र कुमार भारती ने बताया कि रविवार की सुबह मोहल्लेवासियों ने उन्हें चोरी की इस घटना की जानकारी मोबाइल फोन के जरिए दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा। घर पहुंचने पर देखा कि दरवाजे पर लगा ताला व खिड़की टूटी हुई थी। घर में रखा कीमती सामान गायब था। गृहस्वामी ने पुलिस को बताया है कि चोरों ने करीब दो लाख रुपये का सामान चुराया है। जिसमें आभूषण, कपड़े के अलावा गैस सिलेंडर शामिल है।
गृहस्वामी ने बताया कि उसके घर में यह पहली चोरी की घटना नहीं है। इससे पहले पिछले वर्ष भी चोरों ने उसके घर को निशाना बनाया था। उस दौरान करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपये का सामान चुराई गई थी। कहा कि चोरी की इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़े
यास’ का बिहार में भी होगा जोरदार असर, दो दिन हैं भारी बारिश के आसार
फोन पर बात करते-करते महिला ने कर ली आत्महत्या.
पहले तस्वीर बना उसपर लिखा आई लव यू, फोन पर बात करते-करते कर ली आत्महत्या