चिकित्सक, मुखिया  सह राजद नेता राजाराम राय का असमायिक निधन

 

चिकित्सक, मुखिया सह राजद नेता राजाराम राय का असमायिक निधन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार,  सीवान (बिहार)

“आया है सो जाएगा राजा रंक फकीर” मगर कब किसी को पता नहीं।यही हुआ जो यह पक्ति कह रही हैं एक दिन पहले तक शरीर में किसी तरह का उभन चुभन तक नहीं खांसी सर्दी बुखार नहीं सोमवार सुबह तक किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं और जब ऊपर वाले का बुलावा आया तो डॉक्टर राजा राम राय न जाने कितनी यादें छोड़ गए। यह आस पड़ोस या उनसे संपर्क में रहने वाले लोग ही बताएंगे।ज्ञात हो कि महाराजगंज प्रखंड के टेघड़ा पंचायत के मुखिया सह राजद मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष डॉ.राजाराम राय का निधन सोमवार को हृदय गति रुकने की वजह से हो गई।बताते चले कि डॉ.राजाराम राय मुखिया के अलावे एक चर्चित चिकित्सक भी थे।वह हमेशा गरीब तबके के लोगों का फ़्री में इलाज करते थे।इस तरह अचानक मुखिया के निधन की सूचना के बाद सभी की आंखों से आंसू निकल पड़े, उनका अंतिम दर्शन के लिए उनके दरवाजे पर अनगिनत लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इधर उनके असामयिक निधन पर महाराजगंज भाजपा के पुर्णकालिन कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिंह, राजद नेता अरविंद गुप्ता, कांग्रेस नेता रमेश उपाध्याय, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष परशुराम सिंह, युवा राजद अध्यक्ष आंनद देव यादव, मुखिया रमेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मांझी,देवरिया मुखिया अजीत प्रसाद आजादी बाबू,पटेढ़ा मुखिया उमेश शाही,डाँ राजेश कुमार,एस एन हेल्थ केयर के डाँक्टर राजेश सिहं शिव सेवा सदन के ने श्री राय के निधन को अपूरणीय क्षति बताया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

यह भी पढ़े

प्रथम प्रयास में ही BPSC टॉपर बने ओम प्रकाश

मशरक के प्रवीण भास्कर ने बीपीएससी में 1403 रैंक हासिल कर बना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,घर में खुशी का माहौल

सीवान :  भगवानपुरहाट की दो बेटियां बीपीएससी में मारी बाजी, बनी रेवेन्यू ऑफिसर, क्षेत्र में खुशी का माहौल

आरा की अर्पणा कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल कर बनी राजस्‍व अधिकारी

गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन 

सीवान मैरवा की बेटी सलोनी सौम्या ने प्रथम प्रयास में बीपीएससी में 78  स्थान प्राप्त कर सेलटैक्स कमिश्नर बनी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!