सत्तराम बाबा की प्रतिमा का अनावरण एक सितंबर को तय
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
परम पूज्य, परम तपस्वी, ब्रह्मलीन, समाधिस्थ, सत्तराम पंथ के संस्थापक सद्गुरु लाल संत सत्तराम बाबा के प्राकट्य दिवस के मौके पर सीवान जिला के त्रिलोकाहाता स्थित उनकी कुटी पर 01 सितम्बर, 2022 को उनके प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा।
ज्ञातव्य हो कि सत्तराम बाबा इस धरा धाम पर 01 सितम्बर, 1912 को प्रकट हुए थे। 01 सितम्बर 2012 को सत्तराम पंथ के अनुयायियों द्वारा उनके जीर्ण-शीर्ण कुटी स्थल पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 10000 की संख्या में उनके अनुयायी उपस्थित हुए थे। शताब्दी समारोह के बाद प्रत्येक वर्ष इस स्थल पर 01 सितम्बर को प्राकट्य दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है।
वर्ष 2019 में उनके पौत्र अशोक कुमार पांडेय एवं संतोष कुमार पांडेय द्वारा कुटी के जीर्णोद्वार कार्य का दायित्व सत्तराम बाबा के सेवक गोपालगंज जिला महैचा निवासी श्री ललित दास को दिया गया। उनके अथक प्रयास एवं गुरुभाइयों के सहयोग से कुटी का जीर्णोद्वार कार्य सम्पन्न हो चुका है। जिसमें सत्तराम बाबा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। सत्तराम बाबा के शिष्य श्रीराम पांडेय एवं ज्ञानचंद पूर्वे ने बताया कि इस अवसर पर 31 अगस्त से ही शरणागति मंत्र
“जय-जय-जय सतगुरु शरणम्, जय-जय-जय सत्तराम शरणम् का अखंड जाप किया जायेगा।
एक सितंबर को ब्रह्म बेला में नवनिर्मित भव्य कुटी में सत्तराम बाबा की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा। सुबह 9 बजे से सतसंग प्रवचन एवं भंडारा का आयोजन किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में देश भर से हजारों की संख्या में सत्तराम पंथ के शिष्य उपास्थित होंगे एवं सत्संग और प्रवचन का लाभ उठायेंगे। श्री पांडेय ने जनमानस से भी उपस्थित होकर उनके दर्शन और सत्संग और प्रवचन से लाभ उठाने की अपील की है।
यह भी पढ़े
मेरे प्यारे नौटंकीलाल! जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर प्रभु श्री कृष्ण का वंदन
मशरक में मकान और जेनरल स्टोर का ताला काट सोने के गहने,नगदी समेत लाखों के सामान चोरी
मां को गाली देने और फसल नुकसान करने से नराज युवक प्रतिशोध में आकर कर दिया दस वर्षीय बालक की हत्या
बैंक का ऋण चुकता नहीं किये जाने पर मइया जी कोल्डस्टोरेज पर बैंक ने किया दखल कब्जा
कला एवं सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र राय को राजद कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत