यूपी डीजीपी किशोर ने कुंभ मेले में सभी VIP पास किए रद्द,VIP कल्चर पर लगा ब्रेक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) आदरणीय प्रशांत किशोर ने कुंभ मेले में जारी किए गए सभी VIP पास रद्द करने का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद अब कोई भी नेता, उद्योगपति, ब्यूरोक्रेट्स, कथावाचक और नामचीन पत्रकार VIP पास का लाभ नहीं उठा सकेंगे और उन्हें आम श्रद्धालुओं की तरह स्नान करना होगा।
DGP के इस सख्त फैसले के पीछे मुख्य कारण VIP मूवमेंट के चलते पुलिस के कामकाज में आ रही बाधा को बताया जा रहा है। कुंभ मेले के दौरान सरकार द्वारा VIP पास जारी किए गए थे, जिन्हें आमंत्रण पत्र की तरह बांट दिया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि VIP घाटों पर विशेष व्यक्तियों की भीड़ लग गई और आम श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
VIP संस्कृति पर रोक, क्या अब आम श्रद्धालुओं की तरह आएंगे बड़े नाम?
VIP पास रद्द होने के बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या नेता, बड़े उद्योगपति, अधिकारी और मीडिया जगत के नामचीन लोग आम श्रद्धालुओं की तरह कुंभ मेले में शामिल होंगे? कुंभ मेला किसी एक व्यक्ति या संस्था का निजी आयोजन नहीं होता, बल्कि यह श्रद्धा और आस्था का पर्व है, जिसमें लोग स्वयं अपनी इच्छा से आते हैं।
DGP प्रशांत किशोर के फैसले की सराहना
DGP के इस फैसले की सोशल मीडिया और आम जनता के बीच जमकर सराहना हो रही है। लोग इसे VIP संस्कृति पर एक बड़ा प्रहार मान रहे हैं और सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य में भी इस तरह के कदम उठाए जाएं।
DGP प्रशांत किशोर के इस कदम से कुंभ मेले की पवित्रता बनी रहेगी और सभी श्रद्धालुओं को समान रूप से स्नान का अवसर मिलेगा।