यूपी की खबरें : अयोध्या -दीपोत्सव पर 20 घंटे 20 मिनट रामनगरी में गुजारेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
गोरखपुर-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाया जनता दर्शन, दूर दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी, सीएम ने एक एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश, पुलिस प्रसाशन के आलाधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम
➡️अयोध्या -दीपोत्सव पर 20 घंटे 20 मिनट रामनगरी में गुजारेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 30 अक्टूबर को दोपहर 2:20 पहुंचेंगे राम कथा पार्क,31 अक्टूबर को सुबह 10:20 पर गोरखपुर के लिए होंगे रवाना।
आठवें दीपोत्सव की भव्यता में चार चांद लगाएगी विभिन्न राज्यों की लोक सांस्कृतिक,16 राज्यों के 900 कलाकार लेंगे भाग, 28 से 30 अक्टूबर के बीच होगा दीपोत्सव का आयोजन।
➡️अब तक के खास समाचार ➡️
➡️लखनऊ-ग्वालियर में RSS की 5 दिनों की महत्वपूर्ण बैठक, 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित होगी बैठक, संगठन मंत्रियों को मिलेगा एजेंडे पर अमल का मंत्र, RSS से जुड़े देश भर के 630 प्रचारक होंगे शामिल, बैठक में संघ अपना आगामी एजेंडा तय करेगा
➡️लखनऊ-ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शिकायत पर की बड़ी कार्रवाई, बिजली कनेक्शन देने में लापरवाही पर 3 जेई निलंबित, मंत्री एके शर्मा ने इटावा के 3 जेई को किया निलंबित, बिजली कनेक्शन के लिए परेशान करने का आरोप, बिजली कनेक्शन के लिए पैसा मांगने का आरोप था, भाजपा जिला महामंत्री अरुण कुमार गुप्ता ने की थी शिकायत
➡️लखनऊ-त्योहारी सीजन में विमानों का किराया आसमान पर पहुंचा, 25 हज़ार से ज्यादा का बिका मुंबई-लखनऊ का हवाई टिकट, 16 हज़ार से ज्यादा का दिल्ली से लखनऊ आने का हवाई टिकट, दूसरी जगह पर आने-जाने के टिकट दामों में भारी इजाफा
➡️लखनऊ -पुलिस कस्टडी में मोहित पांडे की मौत का मामला , मृतक मोहित पांडे की मां ने कराई एफआईआर दर्ज, पीड़ित की तहरीर पर इंस्पेक्टर समेत 4 पर FIR दर्ज, थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, आदेश पर FIR, आदेश के चाचा, अन्य अज्ञात पर मुकदमा हुआ दर्ज, चिनहट पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल
➡️लखनऊ-रेरा कराएगा असली और नकली बिल्डर की पहचान, उपभोक्ता द्वारा खरीदी गई संपत्ति की देगा जानकारी, संपत्ति के साथ संपत्ति के मालिक की भी देगा जानकारी, संपत्ति से जुड़े वाद विवाद की भी रेरा देगा जानकारी, रेरा की ओर से जारी बुकलेट में होगी तमाम जानकारियां, परियोजना पंजीकरण,एडिट परियोजना की जानकारियां
➡️लखनऊ-दूसरों का पेट भरने वाले रसोइये ख़ुद भुखमरी का शिकार, मिड डे मील वर्कर्स को पिछले 6 माह से नहीं मिला मानदेय, अफसरों की लापरवाही के कारण नहीं मिला मानदेय, मानदेय न मिलने से सवा 6 लाख मिड डे मील रसोइये परेशान
➡️लखनऊ-6 नवंबर से नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व खुलेंगे, प्रदेश के प्रमुख ईको टूरिज्म स्थलों का नवीन पर्यटन सत्र शुरू, नवीन पर्यटन सत्र इस बार 6 नवंबर से शुरू हो रहा, दुधवा टाइगर रिजर्व, कतर्निया वन्यजीव विहार भी खुलेगा, पीलीभीत टाइगर रिजर्व,अन्य पर्यटन स्थलों पर गतिविधियां तेज , यूपी के अन्य पर्यटन स्थल 6 नवंबर से खुल जाएंगे
➡️लखनऊ-खराब मौसम की वजह से दो विमान हुए डायवर्ट, वाराणसी में मौसम खराब होने से लखनऊ डायवर्ट, 2 घंटे तक लखनऊ एयरपोर्ट पर खड़े रहे विमान, मौसम समान्य होने पर विमान को उड़ने की दी गई अनुमति, विमान में सवार यात्रियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना, हैदराबाद-वाराणसी और दिल्ली-वाराणसी विमान हुए डायवर्ट
➡️लखनऊ-समय से खरीदे जाएंगे गरीबों के लिए कंबल, राज्य सरकार खरीदेगी गरीबों के लिए कंबल, जिलों में प्रति कंबल 500 की दर से ख़रीदा जाएगा, कंबल खरीद के संबंध में शासन से आदेश जारी, मामले में सभी जिलाधिकारी को भेजे गए निर्देश, ज़िलों में कंबल खरीद के लिए 17.55 करोड़ दिए गए, अलाव जलाने के लिए 1.75 करोड रुपए दिए गए, ठंड से गरीबों को बचाने के लिए कवायद शुरू हुई
➡️लखनऊ-उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी, भाजपा ने लगाई सांसदों और विधायकों की ड्यूटी, पार्टी के प्रदेश कार्यालय में तैयार हो रहा वॉर रूम, चुनावी तैयारी की निगरानी के लिए वार रूम बन रहा, संगठन स्तर से भी हर सीट पर पदाधिकारी होंगे, 30 मंत्रियों को उपचुनाव वाली सीटों की जिम्मेदारी, चुनाव वाली सीटों पर एक-एक मंडल पर जिम्मेदारी, शक्ति केंद्र स्तर पर दी जा रही सभी को जिम्मेदारी, चुनावी तैयारी के साथ जातीय समीकरण साधेंगे
➡️लखनऊ-समय से खरीदे जाएंगे गरीबों के लिए कंबल, राज्य सरकार खरीदेगी गरीबों के लिए कंबल, जिलों में प्रति कंबल 500 की दर से ख़रीदा जाएगा, कंबल खरीद के संबंध में शासन से आदेश जारी, मामले में सभी जिलाधिकारी को भेजे गए निर्देश, ज़िलों में कंबल खरीद के लिए 17.55 करोड़ दिए गए, अलाव जलाने के लिए 1.75 करोड रुपए दिए गए, ठंड से गरीबों को बचाने के लिए कवायद शुरू हुई।
➡️फर्रुखाबाद -जम्मू कश्मीर में फिरोजाबाद के जवान का निधन, ट्रक से सप्लाई का राशन लेकर जा रहा था जवान, ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई जवान की मौत , जवान जीत कुमार 2015 में हुआ था भर्ती
45 दिन पूर्व छुट्टी काटकर गया था वापस, मोहम्मदाबाद के लुकटपुरा का रहने वाला जवान जीत कुमार
➡️आगरा-पुलिस ने जुआ लूटा,चौकी प्रभारी सहित 4 निलंबित, मामले में DCP सिटी ने की निलंबिन की कार्रवाई, ट्रांस यमुना में फड़ से रकम लूटने का भी आरोप, चार जुआरियों को चौकी से लेनदेन कर छोड़ा, सूचना के बाद पुलिस ने घर में मारा था छापा, दो सिपाहियों ने दबिश देकर 4 युवकों को पकड़ा था, जुए के फड़ से रकम लूटने का आरोप, चौकी से छोड़ने के लिए भी पैसा वसूलने का आरोप, अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद हुई कार्रवाई, चौकी प्रभारी ट्रांस यमुना योगेश, उप निरीक्षक आशीष पुंडीर सस्पेंड, कांस्टेबल विशाल राठी, कपिल कुमार निलंबित, मामले में विभागीय जांच के भी आदेश हुए जारी, आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का मामला
➡️अलीगढ़ -मौलाना का 2 पहिया वाहन टकराया, हिंदुओं ने की मारपीट, दाढ़ी पकड़ कर पीटने का मौलाना ने लगाया आरोप, घायल अवस्था में मौलाना को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिला अस्पताल पर मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित, देहली गेट थाना के गौशाला धर्मशाला के पास की घटना
➡️लखीमपुर-दिल्ली बर्गर किंग रेस्टोरेंट में हत्याकांड का मामला, हत्या में वांछित लेडी डॉन अन्नू धनखड़ गिरफ्तार, नेपाल सीमा पर SSB ने अन्नू को संदिग्ध रूप में पकड़ा, पकड़कर संपूर्णानगर पुलिस को सौंपा, 20 घंटे रही निगरानी में, लेडी डॉन की असलियत नहीं जान पाई खीरी पुलिस, घरवालों को सूचना देकर भाई के हवाले की गई लेडी डॉन, दिल्ली पुलिस ने खीरी छोड़ने से पहले अन्नू को किया अरेस्ट
➡️कानपुर -कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता के लापता होने का मामला, जिम ट्रेनर ने हत्या कर शव को जमीन में दफनाया था , 4 महीने बाद जिम ट्रेनर ने किडनैपिंग,हत्या की बात कबूली, जिम ट्रेनर विमल सोनी पर किडनैपिंग की दर्ज हुई FIR, 24 जून को जिम करने गई और वापस नहीं लौटी थी, एकता की हत्या कर शव DM आवास के पास दफनाया था, DM आवास के पास जमीन में शव दफनाने की बात कबूली, पुलिस ने देर रात जमीन में दफन शव को निकाला, शव फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जमीन में दफन शव को निकालकर पीएम को भेजा, कानपुर के डीएम आवास के पास का मामला
➡️हापुड़ -गांव में नागिन का इंतकाम जारी, नागिन ने खेत पर गए किसान को काटा, 7 लोगों को शिकार बना चुकी नागिन, 3 की मौत, गांव की पुकार नागिन से बचा लो सरकार, वन विभाग की नाकामी गांव पर पड़ रही, आधे दर्जन से अधिक परिवारों ने किया पलायन , स्कूलों में बच्चों के जाने की संख्या भी घटी, हापुड़ प्रशासन मामले को लेकर गंभीर नहीं, नागिन के खौफ से गांव में लगातार बढ़ रही दहशत , थाना बहादुरगढ़ के सदरपुर का मामला
➡️बुलंदशहर-बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, सप्लाई को जा रहा 200 लीटर सिंथेटिक दूध बरामद, FDA की टीम ने दूध, सफेद पाउडर, रिफाइंड ऑयल किया नष्ट , 4 सैंपल लिए, सिंथेटिक दूध को कराया नष्ट, दूध में हानिकारक हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाया गया था
➡️रायबरेली-रायबरेली के युवक ने लॉरेंस बिश्नोई को दी धमकी, युवक के धमकी देने का वीडियो हुआ वायरल, सलमान खान को कुछ हुआ तो तेरी खैर नहीं- युवक, युवक द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, लालगंज के दीपेमऊ सोहवल गांव का निवासी है युवक, मुंबई में रह कर काम करता है धमकी देने वाला युवक
➡️रायबरेली-धड़ल्ले से संचालित हो रहे बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर, छापेमारी में बिना लाइसेंस के संचालित मिले 2 मेडिकल स्टोर , औषधि निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ की छापेमारी, मेडिकल स्टोरों से 50 हजार की 60 तरह की दवाएं जब्त, मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी, औषधि निरीक्षक को नकली दवाओं की बिक्री की मिली थी शिकायत, रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी
➡️देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम , सुबह 11 बजे CM पुष्कर सिंह धामी सुनेंगे ‘मन की बात’ , दोपहर 12 बजे सीएम नई बसों को दिखाएंगे हरी झंडी , उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो रहीं नई बसें , ISBT देहरादून में फ्लैग ऑफ़ कार्यक्रम का आयोजन , दोपहर 2.30 बजे सीएम पहुंचेंगे पैसिफिक होटल देहरादून, सीएम भाजपा संगठन के समापन सत्र में करेंगे प्रतिभाग , शाम 4:. 0 बजे सीएम कैंप कार्यालय पहुंचने का कार्यक्रम
➡️देहरादून -उपचुनाव के लिए भाजपा आज घोषित करेगी प्रत्याशी-सूत्र , केदारनाथ उप चुनाव के लिए प्रत्याशी करेंगे घोषित-सूत्र, पार्टी ने 28 को प्रत्याशी के नामांकन का लिया है फैसला, नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी साथ में रहेंगे मौजूद, गढ़वाल सांसद,भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद , केदारनाथ उप चुनाव के लिए 29 अक्टूबर नामांकन का अंतिम
➡️देहरादून-यूपी में घूमती रही पुलिस हरियाणा में मिला बदमाश, हरिद्वार जेल से फरार कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल कैंपस में रामलीला मंचन के दौरान हुआ था फरार, हरिद्वार जेल से फरार विचाराधीन कैदी रामकुमार अरेस्ट, यमुनानगर की जगाधरी सिटी थाना पुलिस ने दबोच लिया, सिडकुल पुलिस जगाधरी के लिए रवाना हो गई है, फरार कैदी हरियाण के जगादरी में पकड़ा गया, जेल कैंपस में रामलीला मंचन के दौरान हुआ था फरार!
यह भी पढ़े
पुण्यतिथि पर याद किए जायेंगे विद्यालय के संस्थापक सचिव स्वर्गीय केशवचंद्र वर्मा
कार्यकर्ता के बदौलत ही 2025 का विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी : संदेश महतो
इजरायली अटैक के बीच ईरान में पुलिस काफिले पर बड़ा हमला, गोलीबारी में 10 अधिकारियों की मौत
चलती ट्रेन से युवक-युवती ने नदी में लगाई छलांग, दोनों की मौत
राष्ट्रीय जनता दल ने संगठन को मजबूती देने हेतु नियुक्त किए 6 प्रखंड अध्यक्ष