यूपी की खबरें : सीएम योगी ने किसानों के हित में उठाया कदम

यूपी की खबरें : सीएम योगी ने किसानों के हित में उठाया कदम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किसानों के हित को देखते हुए फैसला लिया है कि 100 कुंतल से ऊपर गेहूं विक्रय पर सत्यापन से छूट, किसानों को गेहूँ बेचने में अब कोई बाधा नहीं
होगी । योगी सरकार ने हटाया सत्यापन का झंझट, किसानों को समय पर लाभ दिलाने की दिशा में निर्णय, अनुमानित उत्पादन के 3 गुने तक बिक्री कर सकेंगे, खाद्य विभाग ने सत्यापन प्रक्रिया को सरल
बनाया गया है।

➡️लखनऊ- महिंगवा थाना क्षेत्र में अंबेडकर मूर्ति को लेकर बवाल, 3 दिन पहले प्रधान के प्रस्ताव पर रखी गई थी मूर्ति, गांव के प्रधान प्रतिनिधि को पुलिस ने हिरासत में लिया, प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकाम,भीड़ हटने को तैयार नहीं, प्रदर्शन में गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, पथराव में कई पुलिसकर्मी,प्रशासन के अधिकारी घायल, ग्रामीणों ने नारेबाज़ी करते हुए जमकर बरसाए पत्थर, खंतरी गांव में बिना अनुमति देर रात रखी गई थी मूर्ति, गांव में जबरदस्त तनाव, नाराज ग्रामीणों में फूटा आक्रोश, सैकड़ों की संख्या में खंतरी गांव के लोग पहुंचे पहाड़पुर , गांव के लोगों ने सड़क पर बैठकर शुरू किया धरना,विरोध, बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा विरोध में शामिल, कई थानों की पुलिस फोर्स,PAC और SDM मौके पर तैनात

➡️लखनऊ के थाना चौक स्थित फायर स्टेशन के पास महिलाओं ने अंग्रेजी शराब के ठेके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गईं। यह घटना कुछ दिन पहले हुए विरोध प्रदर्शन के बाद फिर से सामने आई है, जब महिलाओं ने शराब के ठेके के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी। विरोध के कारण इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

➡️लखनऊ- मिथाइल अल्कोहल के 2 तस्करों की हुई गिरफ्तारी, यूपी एसटीएफ ने गिरोह के 2 तस्करों को पकड़ा,. 15 लाख कीमत का 40 हजार लीटर किया बरामद, अभियुक्त अंगरेज सिंह,गौरव गुप्ता को अरेस्ट किया, फरार अभियुक्त आनंद सिंह की तलाश में टीमें लगी, संजीवनी हॉस्पिटल रोड लखनऊ से किया गिरफ्तार

➡️लखनऊ- यूपी में राजकीय नियमों के तहत शिक्षकों की भर्ती, 4512 स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती पर बड़ा फैसला, हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में होगी शिक्षक भर्ती, 4512 शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा, यूपी बोर्ड ने प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा, राजकीय विद्यालयों की चयन नियमावली के तहत भर्ती, अब पात्रता-नियुक्ति विवाद की स्थिति समाप्त होगी

➡️सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के जवाहरपुर में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

➡️फर्रुखाबाद के ब्लॉक कमालगंज स्थित सीएचसी पैथोलॉजी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से मशीनों से धुआं निकलने लगा, लेकिन कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, मशीनों के फुंकने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

➡️रायबरेली में अधिकारियों ने ई रिक्शा चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे ई रिक्शा पर कार्रवाई की गई और अवैध तरीके से चल रहे ई रिक्शे सीज किए गए। साथ ही चालकों के लाइसेंस और दस्तावेज की जांच की गई। यह चेकिंग अभियान शहर कोतवाली क्षेत्र में चलाया गया।

➡️एटा के वली मुहम्मद चौराहे का नाम अब बजरंग बली चौराहा कर दिया गया है। यह बदलाव बजरंग दल, RSS और अन्य संगठनों की पहल पर हुआ। हनुमान जयंती के मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया गया। पूजा अर्चना के बाद चौराहे का नाम बदला गया, हालांकि नगर पालिका में नया नाम अभी तक दर्ज नहीं हुआ है। यह घटना कोतवाली नगर क्षेत्र की है।

➡️इटावा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे महेवा, डॉ अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण, अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज के लिए रवाना हुए, जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव

➡️सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के बरौला के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही दूर जाकर उसे पकड़ लिया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

➡️आगरा के थाना ताजगंज श्यामो मोड़ क्षेत्र में करणी सेना के काफिले की एक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। गाड़ी एमपी से आगरा आ रही थी, जब यह घटना हुई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम की स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल, आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।

➡️संतकबीरनगर के कुर्थिया गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय से चोरों ने मिड डे मिल का सामान चुरा लिया। चोरों ने विद्यालय की कुंडी काटकर सरकारी सामग्री चुरा ली, जिसमें मोटर, सिलेंडर, बर्तन और अन्य सामान शामिल हैं। इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में लगातार हो रही हैं, जिससे लोग और प्रशासन दोनों चिंतित हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

➡️नोएडा प्राधिकरण के नाम पर फर्जी FD बनाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी वरुण कुमार को सेक्टर 58 पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था और इससे पहले उसके 9 साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी ने 200 करोड़ रुपये की फर्जी FD बनाई थी और लगभग 3.90 हजार रुपये को अवैध रूप से ट्रांसफर किया था।

➡️बस्ती- बीच सड़क आधा दर्जन महिलाओं ने दिया धरना, मंत्री के आने से पहले महिलाओं ने किया रोड जाम, खलीलाबाद से बीजेपी विधायक, उनके भाई पर आरोप, MLA अंकुर राज तिवारी, बागीश तिवारी पर लगाया आरोप, बीच सड़क दोनों का बैनर लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, व्यक्ति के घर में बतौर किराएदार रहती हैं महिलाएं, विधायक के भाई पर जबरन मकान तोड़ने का आरोप, स्टे के बावजूद बगैर नोटिस मकान तोड़ने का आरोप, बुलडोजर चलवाकर घर तोड़ने की धमकी- महिला, कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय रोड का मामला.

➡️बहराइच – बहराइच में कांग्रेस ने शुरू की प्रार्थना सभा, भारी संख्या में सेनानी भवन पर एकत्रित हुए , पूर्व अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, कई पदाधिकारी मौजूद, नए जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के विरोध में सभा, शीर्ष नेतृत्व की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना सभा , आज हो रहा है नए जिलाध्यक्ष का स्वागत समारोह, शिवेंद्र सिंह को हटाए जाने की मांग पर डटे कांग्रेसी, पूर्व अध्यक्ष ने खुदपर पेट्रोल डालकर जान देने की बात की

➡️प्रयागराज – यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट का अधिवेशन, ठकुराई गुट का 2 दिवसीय 62वां प्रांतीय अधिवेशन संपन्न, शिक्षा, बेरोजगारी के मुद्दे पर आर पार की लड़ाई का ऐलान, प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडेय ने शिक्षा के राष्ट्रीयकरण की मांग की, नई शिक्षा नीति में 18 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिले, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने, OPS बहाली की मांग की, अधिवेशन में तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण की भी मांग की.

➡️कुशीनगर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सम्राट अशोक महान थे- केशव प्रसाद मौर्य , पराजय उनको छू नहीं सकती थी- केशव, आज मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है , यूपी में सपा सरकार थी गुंडागर्दी चरम पर थी, पूरा प्रदेश दंगों की आग में जल रहा था- केशव, मोदी जी ने भेदभाव को खत्म किया- केशव मौर्य, बसपा का कोई अता पता नहीं है- केशव प्रसाद, सपा अफवाह फैला रही है- केशव प्रसाद मौर्य.

➡️नोएडा – एमआईपी बाइक धोखाधड़ी करने का मामला , पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी को पकड़ा, आरोपी जितेंद्र खंडेलवाल को किया गया गिरफ्तार , आरोपी ने लोगों को इन्वेस्ट के नाम पर ठगा था, लोगों से लाखों रुपए लेकर कंपनी हुई थी फरार, पुलिस ने आरोपी पर रखा था 25 हजार का इनाम , नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस ने किया खुलासा

➡️इटावा- इटावा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ये सेना-वेना सब नकली है- अखिलेश यादव, हिटलर ने भी बनाई थी एक ट्रूपर- अखिलेश, ‘हिटलर अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाता था’, वो अपने विरोधियों को उनसे पिटवाता था-अखिलेश, ये भाजपा के ‘ट्रूपर’ हैं- अखिलेश यादव, ये जो सेना दिख रही है बीजेपी की ट्रूपर है-अखिलेश, ये कोई सेना नहीं बीजेपी वाले है-अखिलेश यादव

➡️संभल – सील अस्पताल एसडीएम को मिला संचालित, SDM को देख भागा आरोपी अस्पताल संचालक, पहले से इस अस्पताल पर था मुकदमा दर्ज, सील तोड़ हो रहा था अस्पताल का संचालन, अस्पताल में इलाज कराते भर्ती मिले मरीज, नोडल अधिकारी से सील किया था अस्पताल, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के गांव मई का मामला

➡️प्रयागराज – यूपी बोर्ड के दसवीं, बारहवीं के , रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर फेक लेटर वायरल, वायरल लेटर को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति, यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने लेटर को बताया फर्जी, अभी रिजल्ट तैयार होने की प्रक्रिया में है- भगवती सिंह, अप्रैल महीने के अंतिम हफ्ते में जारी हो सकता रिजल्ट.

➡️देहरादून में फर्जी हेली सेवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 8 मार्च से हेली सेवा की बुकिंग शुरू होने के बाद साइबर ठग सक्रिय हो गए थे, जिन्होंने दो फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से धोखाधड़ी की। एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए इन फर्जी वेबसाइट्स को बंद कराया और 18 अन्य फर्जी वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के लिए कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़े

प्रेमी के साथ अंतरंग मिली बहन, भाई ने हथौड़े से मारकर ले ली दोनों की जान

बिहार के लोगों ने बिहार को बदलने का दिया संकेत – प्रियरंजन युवराज

दिल्ली में प्रॉपर्टी बिजनेसमैन ने पत्‍नी की गला घोंटकर कर दिया हत्‍या

प्रेमी के साथ अंतरंग मिली बहन, भाई ने हथौड़े से मारकर ले ली दोनों की जान

विद्यालय में घुस ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका से की अभद्रता

नाबालिग साली के साथ जीजा ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पिकअप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!