यूपी की खबरें : पहले बंटे थे इसलिए कटे थे – योगी
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, स्टेट डेस्क:
➡️ अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण मनोज सिंह को सेवानिवृत्ति के मान डेढ़ माह पहले हटाए गया । अनिल कुमार तृतीय को वन एवं पर्यावरण का चार्ज मिला, प्रमुख सचिव श्रम विभाग और खनन हैं अनिल कुमार, मनोज सिंह का अगले महीने दिसंबर में रिटायरमेंट है, रिटायरमेंट से डेढ़ महीने पहले अचानक वन विभाग से हटाया
➡️अंबेडकरनगर के
कटेहरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया श्री योगी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया । पहले बंटे थे इसलिए कटे थे ,
आज देश की सीमा सुरक्षित है – मुख्यमंत्री योगी ।
मुख्यमंत्री से योगी ने कहा पहले देश पर आतंकी हमले होते थे, कांग्रेस सरकार कुछ नहीं कर पा रही थी । आज सर्जिकल स्ट्राइक कर दी जाती है ,कांग्रेस – सपा एक जैसी विचारधारा वाली पार्टियां ,गरीबों को आवास मिला,शौचालय मिला आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज ,फ्री राशन मिला,सिलेंडर मिला ।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को आने हाथ लेते हुए कहाअयोध्या,कन्नौज में समाजवादी पार्टी की तस्वीर सामने आई सपा के लोग राम मंदिर का विरोध करते थे ,सपा ने SC/ST छात्रों की स्कॉलरशिप रोकी योगी,समाजवादी पार्टी को जिन्ना BJP में सबका साथ सबका विकास योगी,सपा मुस्लिम वोटों के लिए कुछ भी करेगी ।
मुख्यमंत्री नेआज अयोध्या ग्रामीण क्षेत्र में रामजी मार्ट का समारोह पूर्वक भव्य उद्घाटन किया।
एक ही छत के नीचे कपडों का विशाल संग्रह पन्द्रह हजार स्कावयर फीट में बने मार्ट में उपलब्ध होगी महानगरीय सुविधाएं अमानीगंज /अयोध्या।
अयोध्या जनपद मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र के अमानीगंज बाजार में प्रदेश स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कपड़ों के विशाल रेंज के साथ रामजी मार्ट है।
➡️लखनऊ- यूपी सरकार राज्य में पर्यावरण के लिए काम कर रही, स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रहे हैं, इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित कर रही है, यूपी में ईवी चार्जिंग स्टेशनों का जाल बिछाएगी सरकार, प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगा, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने में जुटी यूपी सरकार, यूपी नवीकरणीय,ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की स्थापना, पर्यावरण अनुकूल और स्वच्छ परिवहन को मिलेगा बढ़ावा, राष्ट्रीय, राज्य राजमार्गों पर चार्जिंग स्टेशनों की होगी स्थापना, शहरी क्षेत्रों में भी चार्जिंग स्टेशनों की होगी स्थापना, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल का उपयोग किया जाएगा, डिस्कॉम कार्यालयों, सबस्टेशनों पर ईवी चार्जिंग पॉइंट्स, सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किए जा रहे ईवी चार्जिंग पॉइंट्स, इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को किफायती दरों पर मिलेगी सुविधा।
➡️लखनऊ – 2 दिवसीय आकांक्षा हाट का आज हुआ समापन, आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रश्मि सिंह रहीं मौजूद, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आकांक्षा हाट का समापन, समापन में जागरुकता अभियान के तहत हुए कार्यक्रम, ‘वूमेन ऑर्गेनाइजेशन को सरकार के साथ काम करना चाहिए’, हमारा समूह बहुत अच्छा काम कर रहा है – रश्मि सिंह, ‘कुंभ के लिए साबुन बनाते हैं,सैनिटाइजर बनाने की योजना है’, हम समूह में अधिक से अधिक दीदियों को जोड़ेंगे- रश्मि सिंह, हम हर जिले में जागरुकता अभियान चलाते हैं- रश्मि सिंह, महिला सशक्तिकरण के लिए हम अभियान चलाते रहेंगे- रश्मि
➡️लखनऊ – बिल्डर शादाब मलिक पर LDA ने नहीं कराई एफआईआर, LDA की सील तोड़कर अवैध निर्माण करा रहा था शादाब, मौके पर LDA ने खानापूर्ति कर बिल्डिंग फिर सील की थी, LDA को चैलेंज करने वाले शादाब पर अबतक FIR नहीं, JE सतवीर सिंह व AE संजय शुक्ला का शादाब को संरक्षण, बिना नक्शा पास कराए अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग बनवाई, बाहर से बिल्डिंग सील थी अंदर-अंदर रात-दिन काम हुआ, सीतापुर रोड ताड़ी खाना के भगवती विहार में बनी बिल्डिंग, JE सतवीर सिंह व AE संजय शुक्ला की भूमिका पर सवाल, शादाब मलिक पर कार्रवाई से घबरा रहे एलडीए अधिकारी, रसूखदार शादाब मलिक के आगे एलडीए अफसर मूकदर्शक
➡️लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मुरादाबाद दौरा कल, कल कुंदरकी रोड पर जनसभा करेंगे अखिलेश यादव, सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के लिए करेंगे जनसभा, कल दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे अखिलेश यादव
➡️लखनऊ – आकांक्षा समिति का स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कदम, साबुन बनाने वाले बजरंग बलि समूह को 2.50 लाख का चेक, आकांक्षा हाट में समूह को 2.50 लाख रुपए का चेक दिया गया, CM योगी आदित्यनाथ ने समूह की महिलाओं को सौंपा चेक, साबुन की गुणवत्ता और मशीन खरीदने के लिए दी गई राशि , स्किन के डॉक्टर्स के जरिए क्वालिटी मेंटन पर भी काम होगा, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने आकांक्षा समिति की तारीफ की
➡️लखनऊ – आकांक्षा समिति का स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कदम, साबुन बनाने वाले बजरंग बलि समूह को 2.50 लाख का चेक, आकांक्षा हाट में समूह को 2.50 लाख रुपए का चेक दिया गया, CM योगी आदित्यनाथ ने समूह की महिलाओं को सौंपा चेक, साबुन की गुणवत्ता और मशीन खरीदने के लिए दी गई राशि , स्किन के डॉक्टर्स के जरिए क्वालिटी मेंटन पर भी काम होगा, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने आकांक्षा समिति की तारीफ की
➡️लखनऊ – कैसरबाग इलाके में बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण बताकर एलडीए ने चलाया बुलडोजर, निर्माणाधीन अवैध कॉम्प्लेक्स को LDA ने ढहा दिया, बिल्डिंग मालिक ने कहा, हाईकोर्ट से मिला था स्टे, कोर्ट से स्टे के बाद भी बिल्डिंग गिराने का आरोप, LDA ने कहा, बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं, बिल्डिंग अवैध, लखनऊ में कैसरबाग थाना क्षेत्र का मामला.
➡️प्रयागराज – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , प्रयागराज के फूलपुर में सीएम योगी की जनसभा, भगवान प्रयाग की असीम कृपा है-सीएम योगी , प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है-सीएम, साढ़े सात वर्षों में यूपी की तकदीर बदली-सीएम, कभी ये क्षेत्र अराजकता के लिए जाना जाता था-सीएम, पहले ये क्षेत्र गुंडों के नाम से जाना जाता था-सीएम, पहले यहां नौजवानों को नौकरी नहीं मिलती थी-सीएम, नौकरी मिलने से पहले ही नीलाम हो जाती थी-सीएम, पीएम मोदी ने 10 वर्षों में परिवर्तन करके दिखाया-सीएम, देश में 4 करोड़ गरीबों के मकान बने-सीएम योगी , यूपी में 56 लाख गरीबों को पक्का मकान मिला-सीएम, यूपी में 2 करोड़ 62 लाख घरों में शौचालय बने-सीएम, होली और दीपावली में फ्री में गैस सिलेंडर दे रहे-सीएम, देश में फ्री में राशन का लाभ मिल रहा है-सीएम योगी, इससे पहले ये पैसा सैफई घराने में चला जाता था-CM, ये पीडीए नहीं दंगाइयों का प्रोडक्शन हाउस है-सीएम, ये सभी गुंडे सपा के प्रोडक्शन हाउस की उपज थे-सीएम, सपा में सिर्फ माफियाओं का जमावड़ा बचा-सीएम, देख सपाई तो बिटिया घबराई-सीएम योगी
गाजीपुर में कृष्णानंद राय की हत्या की गई-सीएम , ये लोग माफियाओं के कब्रों पर फातिहा पढ़ने जाते हैं-सीएम, हर माफियाओं का प्रोडक्शन हाउस है सपा-सीएम योगी, सरकार का मतलब समाधान होता है-सीएम योगी, डबल इंजन की सरकार आपकी सेवा में है-सीएम, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन-सीएम, अयोध्या में किसान की बेटी से इन्होंने क्या किया था-सीएम, विकास और विरासत की गारंटी बीजेपी दे रही है-सीएम, हमारी सरकार शहीद जवानों के परिवार के साथ है-सीएम, हमारी सरकार में नौजवानों को नौकरी मिल रही है-सीएम, यूपी की तरक्की सपा को अच्छी नहीं लग रही-सीएम, कांग्रेस,सपा ने बाबा साहब का अपमान किया है-सीएम, कश्मीर में धारा 370 बहाल करने की कोशिश हो रही-सीएम
➡️उन्नाव – अधिवक्ता के घर में घुसकर असलहों की दम पर लूट, इनकम टैक्स अधिवक्ता के घर लाखों की लूट से सनसनी, क्लाइंट बनकर वकील के घर में दाखिल हुए 3 बदमाश, असलहों,चाकू की नोक पर लाखों की नगदी,जेवर कब्जे में लिए , लाखों की नगदी लेकर फरार, लूट की वारदात से मचा हड़कंप, दिनदहाड़े बीच बस्ती लाखों की लूट से पुलिस पर उठे सवाल, SP ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, पीड़ित से की पूछताछ, उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के ,जेरखिड़की मोहल्ले की घटना
➡️बस्ती – अस्पताल की लापरवाही से बुजुर्ग महिला की मौत, मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने काटा बवाल, पैर का ऑपरेशन करवाने ले गए थे परिजन, डॉक्टर की लापरवाही से जान जाने का आरोप, मौत के बाद संचालक ने डेड बॉडी को कर दिया रेफर, मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन, दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने कराया सुलह-समझौता, बस्ती थाना क्षेत्र के तथास्तु हॉस्पिटल का मामला
➡️वाराणसी – वाराणसी के सारनाथ में हाइप्रोफाइल जुआ अड्डा, पुलिस, एक प्राइवेट आदमी ने जुए के अड्डे पर छापा मारा, जुए के अड्डे से लगभग 40 लाख रुपए साथ ले गए, बनारस में इस कांड की गली-गली चर्चा है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को उठाया , इंस्पेक्टर की वर्दी में व्यक्ति ने फ्लैट में छापा मारा, सिविल ड्रेस में आए युवक ने रुपयों से भरा बैग उठाया, सारनाथ इलाके में रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट का मामला
➡️कौशाम्बी – अवैध मिट्टी खनन रोकने गए नायब तहसीलदार पर हमला, मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया , अवैध मिट्टी खनन को रोकने गए थे नायब तहसीलदार , मंझनपुर थाना के खोजवापुर का मामला
➡️महराजगंज – दो बच्चों की मां ने पति छोड़ प्रेमी से की शादी, महिला ने थाने में सूचना देकर मंदिर में की शादी, विवाह से पहले ही महिला का था प्रेम-प्रसंग, 4 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह, पति रहता था बाहर, पति के साथ न रहने की सूचना थाने में देकर शादी की, महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र का मामला
➡️सोनभद्र – कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची सोनभद्र, विंध्य कन्या PG कॉलेज के सम्मान समारोह में शामिल, डॉ हेमंत शर्मा को पुरस्कार से किया सम्मानित, ठाकुर प्रसाद साहित्य पुरस्कार 2024 से किया सम्मानित, ‘वरिष्ठ लेखक को सम्मानित करना मेरे लिए गर्व की अनुभूति’
➡️हाथरस – AMU पर बोले राजा महेंद्र प्रताप के वंशज राजा गरुड़ ध्वज, अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रखे जाने के फैसले को बताया गलत, शिक्षण संस्थान को किसी एक कम्युनिटी से जोड़ना गलत- गरुड़, ‘शिक्षण संस्थान को सिर्फ शिक्षा के नजरिए से ही देखना चाहिए, राजा महेंद्र की पांचवीं पीढ़ी के प्रपौत्र हैं राजा गरुड़ ध्वज.
➡️कानपुर- नशे में धुत व्यक्ति पर गिरी खौलते दूध की कढ़ाई, खौलते दूध की कढ़ाई पलटने से व्यक्ति की मौत, नशे में धुत व्यक्ति का हाथ लगने से पलटी कढ़ाई, हरिओम स्वीट्स के बाहर रखी थी दूध की कढ़ाई, अस्पताल में उपचार के दौरान हुई व्यक्ति की मौत, बाबूपुरवा क्षेत्र के किदवई नगर चौराहे का मामला.
➡️हाथरस- दबंग प्रधान की पिटाई से शिकायतकर्ता की मौत, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, अवैध कब्जे की शिकायत करने पर की थी पिटाई, दबंग प्रधान ने परिवार के साथ की थी मारपीट, प्रधान की मारपीट में बुजुर्ग दंपति हुआ था घायल, उपचार के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत, घायल बुजुर्ग महिला अस्पताल में चल रहा उपचार, थाना मुरसान क्षेत्र के पटा खास गांव का मामला.
➡️कुशीनगर – पीआरडी जवान की निर्मम तरीके से हत्या का मामला, लापरवाह सिपाही सत्यवान यादव को किया सस्पेंड, मृतक पीआरडी जवान के साथ लगाई गई थी ड्यूटी, मृतक जवान के साथ सत्यवान की लगाई गई थी ड्यूटी, ड्यूटी पर मृतक पीआरडी जवान के साथ नहीं थे मौजूद , हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी कस्बे का मामला.
➡️अलीगढ़- पति को पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, दबंगों ने पत्नी से छेड़छाड़ करने के साथ पति को पीटा, दबंगों से जान बचाकर पीड़ित दंपति थाने पहुंचे, पीड़ित दंपति बच्चे को दवा दिलाकर गांव लौट रहे थे, इसी बीच रास्ते में रोककर दबंगों ने की थी छेड़छाड़, पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच में जुटी, अलीगढ़ कोतवाली खैर क्षेत्र का मामला.
➡️बस्ती- नगर पालिका की जेसीबी को स्थानीय लोगों ने घेरा, अतिक्रमण के नाम पर ठेला पलटने का लगाया आरोप, कोटेश्वर पार्क के सामने लोगों ने किया जमकर हंगामा, काफी देर तक सड़क रही जाम, मची रही अफरा तफरी, जेसीबी चालक ने भी सड़क के बीचों खड़ी कर दी जेसीबी, पुलिस ने पहुंच कर सड़क पर आवागमन किया बहाल, कोतवाली थाना क्षेत्र के कटेश्वर पार्क के पास का मामला.
➡️वाराणसी- वाराणसी में जुआ कांड में सबसे बड़ी खबर, जुआ कांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, फुटेज में वर्दीधारी दारोगा के साथ 1 शख्स आया सामने, वीडियो में लिफ्ट से निकलते समय दोनों हुए स्पॉट, बैग में जुए से बरामद रकम होने की चर्चा, जुआ कांड को लेकर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सीसीटीवी फुटेज, जुए से 42 लाख रुपया बरामद होने की है खबर, अपार्टमेंट में पुलिस रेड के नाम पर हुआ था फ्रॉड, सारनाथ थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट का मामला ।
यह भी पढ़े
फर्जी महिला दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्दी पहनकर काट रही थी भौकाल
CM नीतीश की मौजूदगी में PM मोदी दरभंगा को देंगे AIIMS का उपहार
सोनपुर मेले में इस बार सुविधा व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है
सुपौल : अपहरण कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मशरक की खबरें : पुलिस ने छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में महुआ फास किया नष्ट
सिसवन की खबरें : मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल
यमुनागढ़ छठ घाट पर जागरूकता कैंप आयोजित कर रैयतों को किया गया जागरूक