Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
 यूपी की खबरें :  ईशा फाउन्डेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव ने सीएम से किया मुलाकात - श्रीनारद मीडिया

 यूपी की खबरें :  ईशा फाउन्डेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव ने सीएम से किया मुलाकात

यूपी की खबरें :  ईशा फाउन्डेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव ने सीएम से किया मुलाकात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

➡️ लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर ईशा फाउन्डेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव ने शिष्टाचार भेंट कर कई मुद्दों पर बातचीत की।

➡️लखनऊ।मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 24 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 25,000 लाभार्थियों के पक्ष में ऋण स्वीकृति/वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके लिए सभी जनपदों में ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराया जाए। एलडीएम तथा बैंकों के जिला को-आर्डीनेटर्स के साथ नियमित समीक्षा की जाए। प्रत्येक माह डी०पी०एम०यू० की बैठक कर योजना की प्रगति समीक्षा की जाए।
उन्होंने कहा कि जिले स्तर पर योजना का मीडिया, सोशल मीडिया, होर्डिंग/पैम्पलेट आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। प्रशिक्षणदायी संस्थाओं यथा-कौशल विकास, आर०सेटी, स्वयं सहायता समूहों की प्रशिक्षित महिलाओं से कौशल प्रशिक्षित युवाओं का योजना में आच्छादन किया जाए। ट्रेडिशनल परियोजनाओं के स्थान पर इनोवेटिव मैन्युफैक्चरिंग/सर्विस इकाईयों यथा-फूड वैन, क्लाउड किचन, ऑनलाइन सर्विसज, स्टार्ट-अप आदि पर फोकस किया जाए।
उन्होंने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान के तहत लगभग साढे़ बारह लाख इक्यानबे हजार लाभार्थियों के नाम आ चुके है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन जनपदों में पंजीकरण कम हुआ है उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये, जिससे लाभार्थियों को शीघ्र ही राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में प्रदेश के युवा जनशक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने की अनोखी पहल है। प्रति वर्ष 1 लाख युवाओं एवं 10 वर्षों में 10 लाख युवाओ को स्वरोजगार युक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कौशल प्रशिक्षित के लिए न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण, 21-40 वर्ष के युवाओं हेतु अवसर है। इसके लिए प्रथम चरण में ₹5.0 लाख तक एवं दूसरे चरण में ₹7.5 लाख तक की परियाजनाओं को सहायता प्रदान किया जाना है। ₹5.0 लाख तक की परियोजनाओं के लिए 04 वर्षों तक ब्याज़ मुक्त, गारंटी मुक्त एवं 10% अनुदान की सहायता दिया जाना है। प्रथम चरण के उपरांत दूसरे चरण में ₹7.5 लाख तक की परियोजनाओ को 03 वर्षों तक गारंटी मुक्त एवं 50% ब्याज़ अनुदान सहित ऋण सहायता प्रदान किया जाना है। 43 जनपदों में जागरूकता कार्यशालाऐं आयोजित किया जा चुका है। अब तक कुल 32518 लाभार्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है।
बैठक में प्रमुख सचिव वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन श्री अनिल कुमार, सचिव एमएसएमई श्री प्रांजल यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

 

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, वंतिका अग्रवाल को हार्दिक बधाई – सीएम योगी, ‘अर्जुन पुरस्कार-2024’ से सम्मानित होने पर बधाई’, राष्ट्रपति द्वारा आज सम्मानित किया गया-सीएम , ‘राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2024’ के अंतर्गत मिला पुरस्कार, देश की उत्कृष्ट शतरंज खिलाड़ी वंतिका को बधाई-सीएम, प्रेरक उपलब्धि पर प्रदेशवासी हर्षित और गर्वित हैं-सीएम, आपके स्वर्णिम भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं-सीएम

➡️लखनऊ- KGMU में रेजिडेंट डॉक्टर की छत से कूदने का मामला, घायल रेजिडेंट डॉक्टर की हालत में आया सुधार, ट्रामा में भर्ती घायल डॉक्टर को आया होश, सुधार के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया, प्राइवेट वार्ड में जल्द किया जा सकता है शिफ्ट, हॉस्टल की छत से कूदकर की थी खुदकुशी की कोशिश

➡️कानपुर देहात- आरोपी को पकड़ने गई पुलिस कर्मियों से मारपीट, महिलाओं समेत परिजनों ने पुलिस से की मारपीट, मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल, क्राइम निरीक्षक के साथ अभद्रता कर की मारपीट, महिला सिपाही समेत दो पुलिस कर्मियों के साथ गए थे, सिपाहियों के साथ घर में दाखिल हुए थे क्राइम निरीक्षक, घर में घुसने पर मारपीट, मारपीट के बाद पुलिस हुई वापस, मंगलपुर के झीझक का बताया जा रहा है वीडियो.

➡️शाहजहांपुर- पुलिस और शातिर चोरों के बीच मुठभेड़, एक शातिर चोर के पैर में गोली लगी, मुठभेड़ में पुलिस ने 5 बदमाशों को किया अरेस्ट, पावर ग्रिड में की थी 10 लाख के स्क्रैप की चोरी, पुलिस ने चोरी का सारा सामान किया बरामद, लखीमपुर जिले के रहने वाले हैं शातिर चोर, एसओजी और रौजा पुलिस को मिली सफलता

➡️अलीगढ़- डाक विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, कर्मचारियों ने भारी संख्या में दस्तावेज फेंके, आधार कार्ड,नोटिस,बैंकों के कागजात फेंके गए, गाड़ियों की आरसी, इंश्योरेंस के कागजात फेंका, अन्य महत्वूर्ण चीजों को बोरे में बंदकर फेंक दिए, इलाके के लोगों ने बोरे में भरे में दस्तावेज , आईटीआई रोड पर बोरे में भरकर फेंके गए दस्तावेज, बन्ना देवी इलाके के आईटीआई रोड का मामला

➡️रायबरेली- सीएचसी गेट का ताला बंद होने का मामला, ताला बंद होने के चलते युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, युवक का ड्रामा देख स्थानीय लोगों की जमा हुई भीड़, अस्पताल प्रशासन द्वारा सिर्फ एक गेट खोला जाता है, युवक का ड्रामा देख अस्पताल का स्टाफ व अन्य मौजूद, अस्पताल प्रशासन ने युवक को पुलिस के हवाले किया, बछरावां थाना क्षेत्र के सीएचसी परिसर का मामला

➡️बदायूं- धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण को लेकर लोगों में रोष, अतिक्रमण को लेकर हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश, आक्रोशित लोगों ने एसडीएम को सौंपा शिकायती पत्र, समुदाय विशेष के लोगों पर अवैध कब्जा करने का आरोप, अवैध कब्जा करने का आरोप लगते हुए शिकायती पत्र दिया, हिंदू संगठनों के लोगों ने SDM को सौंपा शिकायती पत्र, फैजगंज वेहटा के नगर पंचायत फैजगंज वेहटा का मामला

➡️रायबरेली- दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, दंबगों ने युवक के ऊपर कुल्हाड़ी से किया हमला, हमले में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, घायल युवक को सीएचसी में कराया गया भर्ती, बछरावां थाना क्षेत्र के मसंद खेड़ा मजरे का मामला

➡️कुशीनगर – युवक पर नाबालिग युवती से दुष्कर्म का आरोप, पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी, पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, अनूप सोनी पर रास्ते में दुष्कर्म का लगा आरोप, पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज किया मुकदमा, पीड़िता के बयान के बाद जांच में जुटी पुलिस, सेवरही थाना क्षेत्र नगर की घटना.

➡️बुलंदशहर- बंद पड़ी फैक्ट्री में साफ-सफाई के दौरान हादसा, हाईटेंशन लाइन में इंगल टच होने से 1 मजदूर की मौत, एक मजदूर गंभीर झुलसा, अस्पताल में इलाज जारी, सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र का मामला.

➡️दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान , संकल्प से सिद्धि की ओर जाना है-नड्डा, वादा निभाने का रिकॉर्ड अव्वल-जेपी नड्डा, विकसित दिल्ली की नींव का संकल्प-जेपी,. विकसित दिल्ली को आगे ले जाना है-नड्डा, हमने जो नहीं कहा था वो भी किया- नड्डा, मोदी की गारंटी पूरी होने की गारंटी-नड्डा, 2014 के 500 वादों में से 499 वादे पूरे किये-नड्डा, रिपोर्ट कार्ड मांगना सही कदम है-जेपी नड्डा, मजदूरों को मुख्य धारा में लाने का काम किया-नड्डा, गरीबों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है-नड्डा, दिल्ली में जन कल्याण की योजनाएं जारी रहेंगी-नड्डा, होली-दिवाली में फ्री गैस सिलेंडर दिया जाएगा-नड्डा, दिल्ली में अटल कैंटीन योजना को लॉन्च करेंगे-नड्डा, 5 रुपए में उनको भर पेट में खाना मिल सकेगा-नड्डा

यह भी पढ़े

राजेन्द्र बाबू की जन्मस्थली जिरादेई के लिए वरदान साबित होगा दरौली में सरयूजी पर बन रहा पुल- प्रमोद कुमार मल्ल

पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य,आवास योजना का मुद्दा छाया रहा

एसआईटी के हेल्थ कैंप में सौ छात्रों के स्वास्थ्य की जांच

मशरक की खबरें – 16 करोड़ से बनेगा मशरक प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन

विधायक ने तीन ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास 

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आदेश में अत्याधुनिक प्लास्टि सर्जरी इंस्टीच्यूट का किया गया शुभांरभ

हत्या का आरोपी मुजफ्फरपुर स्टेशन से गिरफ्तार, मुंबई भागने की फिराक में था

बिहार में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार,क्यों?

नालंदा में स्कूल के प्रिसिंपल को अपराधियों ने मारी गोली

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!