UP PET : पीईटी में सेंध लगाते 21 गिरफ्तार, सबसे ज्यादा शामली से, मेरठ में बिक रही थी फर्जी उत्तर कुंजी

UP PET : पीईटी में सेंध लगाते 21 गिरफ्तार, सबसे ज्यादा शामली से, मेरठ में बिक रही थी फर्जी उत्तर कुंजी

श्रीनारद मीडिया,सेंट्रल डेस्क 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रदेश भर में शनिवार को हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने सॉल्वर गैंग के सदस्यों के साथ दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस बात का खुलासा किया परीक्षार्थियों ने अपनी जगह पर दूसरे को परीक्षा दिलाने के लिए मोटी रकम खर्च की।एसटीएफ से मिली जनकारी के अनुसार उसने प्रदेश के विभिन्न जिलों से नकल कराने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने उन्नाव सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श विद्या मंदिर, गीतापुरम में अंतर्राज्यीय सॉल्वर गिरोह के प्रयागराज निवासी पुष्पेंद्र यादव, अंकित कुमार मौर्या और चंपारण बिहार निवासी सत्यम कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया। उनसे तीन मोबाइल फोन, एक रेल टिकट, 2 मतदाता पहचान पत्र, दो एटीएम कार्ड, 3 आधार कार्ड, धर्मेंद्र कुमार, सौरभ कुमार और पुष्पेंद्र यादव का कुटरचित आधार कार्ड, 1500 रुपये नकद बरामद किए गए।लखनऊ सहित
अमेठी में एसटीएफ ने रणवीर रंजय, पीजी कॉलेज में प्रयागराज निवासी परीक्षार्थी आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा देते हुए मधुबनी, बिहार निवासी सोनू कुमार कामत को पकड़ा। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। सीतापुर से भी एक सॉल्वर की गिरफ्तारी हुई है। प्रयागराज में ग्रामोदय इंटर कॉलेज गौरा बादशाहपुर में नवाबगंज प्रयागराज निवासी अनिल कुमार मल्होत्रा और आरा भोजपुर निवासी सिद्धार्थ शंकर दुबे को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने राहुल मेमोरियल इंटर कॉलेज यशोदानगर कानपुर में मूल अभ्यर्थी रघुवीर और उसके स्थान पर परीक्षा देते सैफ अहमद खान को पकड़़ा। वहीं, शामली में तीन सॉल्वर समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। पहली पाली में देशभक्त इंटर कॉलेज से दो सॉल्वर समेत चार और दूसरी पाली में आरके इंटर कॉलेज में भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर को दबोचा गया है। सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली क्षेत्र के रतनसेन डिग्री कॉलेज के गेट पर ही चेकिंग के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना नाम पप्पू कुमार निवासी गया, बिहार बताया। वह प्रियांशु मौर्य निवासी पड़री जनपद कुशीनगर के स्थान पर परीक्षा देने आया था। वाराणसी में भी एक सॉल्वर दबोचा गया है। बेच रहा था फर्जी उत्तर कुंजी
पुलिस ने मेरठ के बीडीएस स्कूल के पास से सियाल निवासी रोबिन को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा की फर्जी उत्तर कुंजी मिली। वह अभ्यर्थियों को इस उत्तर कुंजी को असली बताकर पैसे ऐंठने के प्रयास में था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!