यूपी पुलिस नहीं जानती, दोगला कहना अपराध है या नहीं, ले रही विधिक राय !
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
लखनऊ। यूपी पुलिस यह नहीं जानती कि किसी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर दोगला कहना अपराध है अथवा नहीं और वह इस संबंध में विधिक राय ले रही है.
यह जानकारी थाना गोमती नगर, लखनऊ के इंस्पेक्टर ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा इस संबंध में प्रस्तुत शिकायत के क्रम में अपनी आख्या में दी है.
अमिताभ ठाकुर ने विगत दिनों पश्चिम बंगाल में हुई ट्रेन दुर्घटना के क्रम में सोशल मीडिया एक्स पर किए पोस्ट में रेल मंत्री को हटाने की बात कही गई थी. इस पर खुद को कॉमन सिटिजन जोधपुर बताने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें “चुप बे दोगले” कहते हुए टिप्पणी की थी.
उनके द्वारा इस संबंध में दी गई शिकायत पर इंस्पेक्टर ने कहा है कि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि यह शब्द किस प्रकार के अपराध की श्रेणी में आता है, अतः इस संबंध में विधिक राय ली जा रही है.
यह भी पढ़े
भागलपुर में खनन विभाग ट्रकों के विरुद्ध चलाया सघन जांच अभियान, 143 ट्रकों से तीन करोड़ की वसूली
जांच में बाधा डालने की कोशिश? नवादा में CBI टीम पर हुआ हमला, 4 लोग गिरफ्तार
सीवान चांदपुर के अंतराराज्यीय लुटेरा विवेक मेघालय में हुआ गिरफ्तार
JDU नेता के घर से शराब और अवैध राइफल बरामद