यूपी पुलिस को कोरोना महामारी बना अवसर, दो सौ नौ करोड रूपये चलान से वसूले
श्रीनारद मीडिया, सेंट्र्रल डेस्क:
पुलिस महकमे के लिए कोरोना महामारी आपदा में अवसर की तरह आई। बीते एक साल में पुलिस ने चालान के जरिए सरकारी खजाने में पौने दो सौ करोड़ रुपये जमा किए हैं। इसमें गाड़ियों के चालान से 94 करोड़ और मास्क न लगाने पर 81 करोड़ रुपये शामिल हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मार्च 2020 से लेकर अब तक 4 लाख 13 हजार 103 व्यक्तियों पर 2 लाख 63 हजार 308 केस दर्ज किए गए। 95 हजार 431 वाहनों को सीज किया गया।
मास्क न लगाने वाले 50 लाख 45 हजार 640 लोगों का चालान कर 80 करोड़ 99 लाख 73 हजार 269 रुपये वसूले गए। सभी तरह के कर्फ्यू उल्लंघन में 1 अरब 74 करोड़ 86 लाख 12915 रुपये वसूले जा चुके हैं।
अब तक 163 पुलिस कर्मियों की मौत
प्रदेश में कोरोना से अब तक डेढ़ सौ से 163 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है। अभी 1979 संक्रमित हैं और 9246 पुलिस कर्मी क्वारंटीन हैं। प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछली मार्च से अब तक 21455 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए, जिसमें 19313 स्वस्थ हो चुके हैं।
बचाव के लिए उन्हें मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स और फेसशील्ड दी गई हैं। 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस कर्मियों को थानों व कार्यालयों में तैनाती के लिए कहा गया है। शांति व्यवस्था के लिए 120 कंपनी पीएसी तैनात की गई है।
यह भी पढ़े
6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, शव को पेड़ से बांधकर आरोपी फरार
पत्नी के चरित्र पर था शक कर पति हैवान बन कुल्हाड़ी से काट डाला गला
संजीव हत्याकांड के आरोपितों में से पांच गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
बसंतपुर में लकडाउन के उल्लंघन करने पर चार दुकाने सील
कानून की अनदेखी पर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीआइ स्वतंत्र – सुप्रीम कोर्ट.
गुफा में हजारों साल से रखा है अकूत खजाना,कहाँ?