यूएस से यूपी पुलिस को आया फोन,मेरे पापा खो गए
पुलिस ने 25 मिनट में खोज निकाला,बेटी बोली- अमेरिका से भी तेज है यूपी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
सात समंदर पार से आई एक बेटी की गुहार पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने चीते की तरह फुर्ती दिखाते हुए मात्र 25 मिनट में उसके बुजुर्ग पिता को खोज निकाला।पुलिस की इस फुर्ती से परिवार इतना प्रभावित हुआ कि बेटी ने कह डाला की यूपी पुलिस तो अमेरिका की पुलिस से भी तेज निकली।मुंबई के रहने वाले कमलेश पांडे अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ रहते हैं।
कुछ दिन पहले कमलेश पांडेय अपने एक रिश्तेदार के साथ कामाख्या देवी के दर्शन के लिए गए थे।वापसी में हावड़ा एक्सप्रेस से लौटते समय कमलेश पांडेय कानपुर के गोविंदनगर स्टेशन पर देर रात उतर गए,लेकिन फिर रास्ता भटक गए।
जब ट्रेन भिंड स्टेशन के पास पहुंची तब उनकी पत्नी सुनीता देवी और रिश्तेदार को एहसास हुआ कि कमलेश पांडे ट्रेन में नहीं हैं। यह जानकर दोनों घबरा गए और उन्होंने तुरंत अमेरिका में रहने वाले अपने बेटे और बेटी को इसकी सूचना दी।
कहां से मिला पुलिस का नंबर
रात लगभग तीन बजे अमेरिका में रहने वाली बेटी ने गूगल पर गोविंदनगर थाने का सीयूजी नंबर खोज निकाला और तुरंत थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को फोन किया।उसने थाना प्रभारी को बताया कि उसके पिता कानपुर में गुम हो गए हैं और पूरा परिवार परेशान है। थाना प्रभारी ने तुरंत बेटी से कमलेश पांडे की फोटो मंगवाई और फौरन अपनी टीम को खोजने के लिए भेज दिया।
25 मिनट में खोज निकाला
गोविन्द नगर पुलिस की तेज कार्रवाई रंग लाई और मात्र 25 मिनट में पुलिस टीम ने स्टेशन के पास से कमलेश पांडे को ढूंढ निकाला। इसके बाद बेटी को अमेरिका में फोन करके सुखद खबर दी गई।परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।अमेरिका में रह रहे बेटे और बेटी ने यूपी पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी तेज कार्रवाई तो अमेरिका की पुलिस भी नहीं कर पाती।
हो रही यूपी पुलिस की तारीफ
इस घटना के बाद यूपी पुलिस की मुस्तैदी और फुर्ती की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है।यह घटना साबित करती है कि सही समय पर की गई पुलिस कार्रवाई किसी भी परिवार के लिए कितनी राहत भरी हो सकती है।
यह भी पढ़े
भ्रष्ट IAS अभिषेक प्रकाश का एक और बड़ा कांड
मशरक की खबरें : चाकूबाजी मे युवक घायल ,सदर अस्पताल छपरा में भर्ती
यौन उत्पीदन केस में पादरी बजिंदर सिंह का उम्रकैद की सजा, मोहाली जिला अदालत ने सुनाया फैसला
पत्नी ने बीच सड़क पर लगाए ठुमके, कांस्टेबल पति हुआ सस्पेंड, दो महिलाएं गिरफ्तार
मशरक की खबरें : चाकूबाजी मे युवक घायल ,सदर अस्पताल छपरा में भर्ती