यूपी पुलिस का ‘ड्रेस कोड’ फिर वायरल! बनियान-गमछा पहनकर दारोगा जी महिला सिपाही से कर रहे थे बात, हुआ एक्शन

यूपी पुलिस का ‘ड्रेस कोड’ फिर वायरल! बनियान-गमछा पहनकर दारोगा जी महिला सिपाही से कर रहे थे बात, हुआ एक्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

सामान्य दिनों की तरह ही कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में आला अफसर कार्यालय में अपना काम निपटा रहे थे. तभी ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर के पास सोशल मीडिया के माध्यम से एक फोटो पहुंची, जिसमें शहर के रेउना थाना प्रभारी बनियान और गमछा पहने हुए महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी के साथ बैठे दिख रहे थे.इस शर्मनाक मामले में ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने थाना प्रभारी रेउना श्रवण तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया. ऐसी ही घटना इससे पहले कौशांबी जिले में हुई थी. जिसमें दारोगा जी बनियान और तौलिया में बैठकर महिला फरियादियों की समस्या सुन रहे थे.

इस मामले में भी पुलिस ने दारोगा पर बड़ी कार्रवाई की थी.दारोगा की हरकत पर क्या बोले अधिकारीः ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर ने कहा, कि कमिश्नरेट में सभी थाना प्रभारियों को अनुशासन के साथ ही काम करना होगा. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है, वहीं थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए रिजर्व पुलिस लाइंस भेज दिया गया. पुलिस के तमाम आला अफसरों ने जब रेउना थाना प्रभारी रहे श्रवण तिवारी की बनियान व गमछा वाली फोटो देखी, तो उनके मुंह से शब्द निकले- कम से कम वर्दी ही पहन लेते.

महिला सिपाही से भी होगी पूछताछः हालांकि, कार्रवाई के बाद आला अफसरों ने अब इस मामले की जांच के भी आदेश दे दिए हैं. अफसरों का कहना है कि जो महिला आरक्षी फोटो में दिख रही है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. अफसरों का कहना था कि सभी थाना प्रभारी, एसीपी, एडीसीपी व डीसीपी जब वर्किंग पर रहेंगे तो उन्हें अपनी पुलिस यूनिफार्म में रहना होगा.

थाना प्रभारी पुलिस की करा रहे किरकिरीः शहर में जहां कुछ माह पहले ही कलक्टरगंज थाना प्रभारी रामजन्म गौतम को एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने 50 हजार रुपये घूस के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, शहर के दो थाना प्रभारियों के बीच मादक पदार्थों की बिक्री के मामले में कुछ दिनों पहले ही शहर के काकादेव थाना प्रभारी को निलंबित किया गया था. अब, रेउना थाना प्रभारी को भी उनकी शर्मनाक हरकत के चलते लाइन हाजिर किया गया है.

यह भी पढ़े

नौकरी देने के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी, गया पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को दबोचा

सीवान के दारौंदा में बदमाशों ने हथियार का भय दिखा वृद्ध से 25 हजार रुपये छीने

रेल पुलिस मुजफ्फरपुर के तत्परता से अपहृत व्यक्ति बरामद

छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, कुख्यात अपराधी हुआ फरार

चंपारण : 50 लाख की रंगदारी मांगने वाला रंगदार गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!