*राष्ट्रीय सीनियर वालीबॉल के लिए UP की टीम घोषित, BLW के अभिमन्यु राय पुरुष टीम की करेंगे अगुवाई*

*राष्ट्रीय सीनियर वालीबॉल के लिए UP की टीम घोषित, BLW के अभिमन्यु राय पुरुष टीम की करेंगे अगुवाई*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / भुवनेश्वर में पांच से 11 मार्च के बीच होने वाली 69 वीं राष्ट्रीय सीनियर वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए उप्र की टीम की घोषणा उप्र वालीबॉल एसोसिएशन ने कर दी। शाहजहांपुर में हुए चयन ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन कर महिला व पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने उप्र की महिला व पुरुष टीम में जगह बनाई।

वाराणसी बिएलडब्ल्यू के अभिमन्यु राय पुरुष टीम के कप्तान चयनित किये गए हैं। वहीं बीएचयू की निशी सिंह और रागिनी मिश्रा महिला टीम में चयनित हैं।उप्र वालीबॉल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि चयन ट्रायल में भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक एनआइएस अशोक कुमार, चंद्र प्रकाश यादव, अजय राय, बृजेश सेंगर, संजय राय तथा खेल निदेशालय द्वारा नामित चयनकर्ता संदीप गुप्ता ने अभ्यास मैच कराकर खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखा। चयनकर्ता मंडल ने संतुलित टीम के लिए हर पोजीशन पर बेहतर खिलाड़ियों की खोज कर उन्हें टीम में जगह दी।इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह पुरुष टीम में वाराणसी के बीएलडब्ल्यू से कप्तान अभिमन्यु राय, वाराणसी से श्रेयांश सिंह, मिर्जापुर से अवनीश पांडेय, जाट रेजिमेंट से सोनिक सलार, मुजफ्फरनगर से हर्ष मलिक व लविश राठी, गाजीपुर से विवेक राय व प्रियेश कुमार राय, उप्र पुलिस से दिव्य प्रताप, प्रयागराज से विवेक शुक्ला, लखनऊ से दीपक शर्मा, बलिया से आदित्य दुबे चयनित हुए। वहीं महिला वर्ग की टीम में बीएचयू से निशि सिंह, वाराणसी से रागिनी मिश्रा, एसएसबी से सुब्बी, लिंटा साबू, नीतू, प्रियंका, आंचल तोमर, लखनऊ से शशि बाला, कानपुर से आंचल भदौरिया, प्रयागराज से खुशी सिंह व बलिया से तेजस्वनी सिंह का चयन हुआ है।उक्त चयन समिति के सदस्य भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश यादव पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एनआईएस पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अजय राय प्रशिक्षक संजय राय तथा खेल निदेशालय द्वारा नामित चयनकर्ता जिला खेल अधिकारी संदीप गुप्ता एन आई एस थें। उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं यूपी के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक एवं प्रांतीय अवैतनिक महासचिव सुनील कुमार तिवारी एवं राज्य के यूपी वालीबॉल एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वयं समिति द्वारा बरती गई पारदर्शिता की प्रशंसा करते हुए चयनित यूपी महिला एवं पुरुष वालीबॉल टीम के समस्त खिलाड़ियों से अपेक्षा की है कि वह विजय पताका लेकर उत्तर प्रदेश में आएंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!