ऐप पर पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले के बाद आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। शानदार शनिवार को दो मुकाबले खेले गए थे। पहले मैच में दो दिग्गज टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का आमना सामना हुआ था, वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली बैंगलोर से भिड़ी थी। इन दोनों मैच के बाद ऑरेंज कैप की रसे में सबसे आगे फाफ डुप्लेसी ही हैं। दिल्ली के खिलाफ इस स्टार बल्लेबाज ने 44 रनों की शानदार पारी खेली, इसी के साथ वह सीजन-16 में 500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। वहीं पर्पल कैप तुषार देशपांडे के सिर सज चुकी है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर तुषार के नाम इस सीजन सबसे अधिक 19 विकेट हो गए हैं। वह मोहम्मद शमी और राशिद खान से आगे निकल चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने हटाया IPL 2023 की सबसे फिसड्डी टीम का टैग, प्वाइंट्स टेबल में अब सबसे नीचे ये टीम
सबसे पहले एक नजर आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर डालते हैं। फाफ डुप्लेसी के अलावा इस लिस्ट में डेवोन कॉन्वे, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और ऋतुराज गयकवाड़ मौजूद हैं। शुभमन गिल को इस सूची से बाहर होना पड़ा है, उनके नाम फिलहाल 375 रन हैं। वहीं डेविड वॉर्नर 330 रनों के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
IPL 2023 ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे ये 5 बल्लेबाज-
फाफ डुप्लेसी- 511
डेवोन कॉन्वे- 458
यशस्वी जायसवाल- 442
विराट कोहली- 419
ऋतुराज गायकवाड़- 384
विराट कोहली और सौरव गांगुली ने क्या DC vs RCB मैच के बाद मिलाया हाथ? वीडियो वायरल
वहीं बात पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों की करें तो तुषार देशपांडे के अलावा इस सूची में मोहम्मद शमी, राशिद खान, पीयूष चावला और अर्शदीप सिंह हैं। सीएसके के रविंद्र जडेजा और आरसीबी के मोहम्मद सिराज 15-15 विकेट के साथ क्रमश: 6ठें और 7वें पायदान पर हैं।
IPL में इस मामले में सबसे फिसड्डी प्लेयर हैं विराट कोहली, लिस्ट में रोहित और धोनी का भी नाम
IPL 2023 पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं ये 5 गेंदबाज
तुषार देशपांडे- 19 विकेट
मोहम्मद शमी- 18 विकेट
राशिद खान- 18 विकेट
पीयूष चावला- 17 विकेट
अर्शदीप सिंह- 16 विकेट