ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इसी के साथ आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। एमआई अब 10 अंकों के साथ 6ठें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं आरसीबी और पंजाब के भी इतने ही अंक है, मगर नेट रन रेट के चलते ये दोनों टीमें क्रमश: 5वें और 7वें पायदान पर है। वहीं दिन का पहला मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ा जिस वजह से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। टॉप-4 में अभी भी गुजरात टाइटंस के साथ राजस्थान रॉयल्स, एलएसजी और सीएसके मौजूद हैं।
रोहित शर्मा डक का शिकार हुए तो ऐसा था प्रीति जिंटा का रिएक्शन, ‘हिटमैन’ के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ 7वें पायदान पर थी। इस मैच में एमआई ने 7 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते अपने नेट रन रेट में काफी सुधार किया जिस वजह से टीम ने पंजाब किंग्स को पछाड़ते हुए 6ठां पायदान हासिल किया। वहीं बात लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो यह दोनों टीमें क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर 11-11 अंकों के साथ मौजूद हैं। वहीं गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ टॉप पर राज कर रही है।
आईपीएल 2023 लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल
वहीं एक नजर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे की तीन टीमों पर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास 6-6 अंक हैं। केकेआर और डीसी टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर अभी से खड़ी है। दरअसल, दोनों टीमों के अब 5-5 मैच बाकी है और यहां से एक हार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है। कोलकाता और दिल्ली एक हार के बाद अधिकत्म 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी जिसके साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई करना काफी कठिन है।
कोहली से तकरार के बाद गंभीर की रहस्यमयी पोस्ट वायरल, बोले- यही कलयुग है जहां भगोड़े…
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभी भी 18 अंकों तक पहुंचने का मौका है। टीम के 6 मैच बाकी है। अगर हैदराबाद यहां से सभी मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है।