सहारा के जमाकर्ताओं में कोहराम:समय पूरा होने के महीनों बाद भी नही मिल रहा है गरीबो की गाढ़ी कमाई का रुपया
जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होना भी मुनासिब नही समझा सहारा इंडिया
सक्षम पदाधिकारियो की उदासीनता के चलते सरकार पर उठ रही है उंगलियां
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
सहारा इंडिया के विभिन्न स्कीमो में देश की गरीब-गुरबा जनता अपने परिश्रम की गाढ़ी कमाई भविष्य की जरूरतों को पूरा करने हेतु जमा किए.लेकिन विगत तीन वर्षों से समय पूरा होने के बाद भी देश की जनता का रुपया सहारा इंडिया वापस नही कर रहा है जिसकारण जमाकर्ताओं में कोहराम मचा है।सरकार तक शिकायत पहुचाने के तमाम माध्यमो का इस्तेमाल लोग कर रहे हैं.बावजूद भुगतान नही हो रहा है.इसके बावजूद भी भोली भाली जनता को बहला फुसलाकर अब भी जमा करवाया जा रहा है।
जमाकर्ता , कार्यकर्ता व पत्रकार प्रसेनजीत चौरसिया रघुनाथपुर निवासी ने अपने एक रिश्तेदार का भुगतान नही मिलने पर 29 नवम्बर 2019 को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीवान के यहा अर्जी देकर भुगतान कराने की गुहार लगाई.लेकिन भुगतान करना,नही करना,समय की मांग करना तो दूर उक्त पदाधिकारी के कार्यालय में सहारा इंडिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज/हाजिर होना भी मुनासिब नही समझा.सुनवाई समाप्ति के 20 महीने बाद तक शिकायतकर्ता का निवारण नही करा सका जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय
मालूम हो कि सहारा इंडिया के मामलों को देखने के लिए सरकार ने प्रत्येक जिलों में अपर समाहर्ता को सक्षम पदाधिकारी नियुक्त किया है.लेकिन सक्षम पदाधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकार पर उंगली उठ रही है.केवल पदाधिकारी नियुक्त कर देने से सुशासन की सरकार कहना उचित नही होगा उसके लिए समय समय पर मोनिटरिंग करने की जरूरत हैं।
बताते चले कि जिला लोकशिकायत द्वारा पारित आदेश का अनुपालन नही होने पर आवेदक ने प्रथम अपील किया है साथ ही मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं को रखने के लिए जनता दरबार के माध्यम से पंजीकरण भी कराया गया हैं।जरूरत पड़ी तो माननीय उच्चन्यायालय में जनहित याचिका दायर करने की बात कही है।
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का कार्यालय,जिला:-सिवान
=================================================================================================
परिवाद संख्या- 9999901151020185965
परिवाद की तिथि- 15/10/2020
=================================================================================================
परिवादी का नाम-
कमला यादव
परिवादी का पता-
शहर/गाँव- रघुनाथपुर, डाकघर- रघुनाथपुर, प्रखण्ड- रघुनाथपुर, अनुमंडल- सीवान, जिला- सिवान
लोक प्राधिकार-
नोडल पदाधिकारी, बैंकिंग जिला – सिवान
=================================================================================================
31/12/2020
अंतिम विनिश्चय
परिवादी उपस्थित। लोक प्राधिकार उपस्थित। लोक प्राधिकार के प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह उपस्थित। लिखित प्रतिवेदन प्राप्त है। प्रतिवेदित किया गया है कि वर्तमान में सहारा इॅडिया में भुगतान होने में परेशानी हो रही है जिसे कमला देवी का भुगतान 15.04.2021 तक कर दिया जाएगा। परिवादी को परामर्श दिया जाता है कि 15.04.2021 तक भुगतान नही होता है तों पुनः वाद दायर कर सकते है। वाद की कार्रवाई समाप्त की जाती है।
हस्ताक्षर
(जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का कार्यालय,जिला:-सिवान)
BRPGRA © 2016 -2017 All Rights Reserved
Designed & Maintained by Dreamline Technologies Pvt. Ltd.
यह भी पढ़े
श्रीनगर में आतंकियों ने बिहार के अरविंद की गोली मारकर किया हत्या, गोलगप्पे बेचकर चलाता था परिवार
इमरान खान ने कबूला- भारत ने किया था बालाकोट में एयर स्ट्राइक
भारी बहुमत से UNHRC में छठे कार्यकाल लिए फिर से चुना गया भारत
अमित शाह की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी- फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है भारत
मोदी सरकार ने पहली बार चीनी मिलों के कचरे से बनने वाले पोटाश पर तय की सब्सिडी, किसानों को फायदा
राजनाथ सिंह ने नारी शक्ति के बारे में बताते हुए इंदिरा गांधी का दिया उदाहरण
सीमा विवाद सुलझाने के लिए चीन-भूटान में हुआ समझौता, भारत की पैनी नजर