मंत्री के आते ही कलाकारों की प्रस्तुति सूचि में फेरबदल से हंगामा
# मंत्री ने स्वीकारा कि बड़े आयोजनों में उंच नीच हो जाती है पर अनुशासन जरुरी
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ जलालपुर‚ सारण (बिहार)
महेन्द्र मिसिर की जयन्ती पर उस समय मंच पर हंगामा मच गया जब कला संस्कृति मंत्री बिहार सरकार आलोक रंजन के पहुंचते ही आयोजन समिति से जुड़े कुछ लोगों ने वर्चस्व दिखाते हुए कार्यक्रम प्रस्तुति की सूचि में फेर बदल करने लगे।सूचि में मुख्य कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति अंतर्राष्ट्रीय कलाकार रामेश्वर गोप व प्रीति-कृति सिस्टर्स का नाम पहले से समिति और प्रशासन ने तय किया था।फिर इसे चौथे स्थान पर रखा गया और पर जैसे ही मंत्री सभा स्थल पर पहुंचे तो सारे नियमों को ताक पर रख कर पहली प्रस्तुति को अंतिम प्रस्तुति कर दी गई।यह देख गायक गोप ने मंच पर चढ गायन प्रस्तुत कर रहे गायक आलोक पांडेय से माइक झटक मंत्री और प्रशासन से शिकायत की।गोप ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रम के लिए पांच घंटे इंतजार करने के बाद भी आयोजन समिति नजरअंदाज किया।
मंच पर हंगामे को तुरंत ही लोगों ने संभाला और गायक गोप ने महेन्द्र मिसिर पर आधारित सोहर और प्रीति-कृति सिस्टर्स ने पारम्परिक होली गीत की सराहनीय प्रस्तुति की।कला संस्कृति मंत्री ने स्वीकार किया कि इस बड़े आयोजनों में उच नीच हो जाया करती है फिर भी कलाकारों से अनुशासन रखने की अपेक्षा रखी जाती है।
यह भी पढ़े
बिहार में दहेज के लिए पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार.
बिहार में 50 हजार का इनामी चंद्रशेखर व उसका साथी मुठभेड़ में ढेर, 4 बदमाश गिरफ्तार.
विधानसभा अध्यक्ष को दिखाई अंगुली, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये.
हीरोइन बनने के लिए वाराणसी से पटना पहुंची थी युवती, बर्बाद हो गई जिंदगी.
अश्लील गीत गाकर बुरे फंसे बिहार के भोजपुरी गायक, भाई हुआ गिरफ्तार तो खुद भी किया सरेंडर