यूपी की बेटी निधि तिवारी बनीं पीएम नरेन्द्र मोदी की निजी सचिव, बनारस से है खास नाता
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव (PS) के पद पर भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी की नियुक्ति की गई है।
DoPT की तरफ से जारी आदेश के अनुसार निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं लेकिन अब उनकी नियुक्ति पीएम की पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में की गई है।
आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी से नियुक्त किया गया था।
इससे पहले वे विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं।
उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवा भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में ही उप सचिव के पद पर काम कर रही थीं. इस पद पर उनकी नियुक्ति नवंबर 2022 में हुई थी. इससे भी पहले वह विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सचिव थीं.
निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में विदेश मंत्रालय के कई अहम विभागों में काम किया है. प्रशासनिक क्षमता और कार्यकुशलता को देखते हुए उनकी पदोन्नति प्रधानमंत्री के निजी सचिव के पद पर हुई है.
बतौर निजी सचिव, निधि तिवारी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्य संभालेंगी. पीएम की बैठकें, विदेशी दौरों की तैयारी और नीतिगत निर्णयों के समन्वय में अहम भूमिका निभाएंगी.
निधि तिवारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2013 में पास की थी. इसमें उनकी 96वीं रैंक थी. वह मूलत: वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परीक्षा पास करने से पहले वह वाराणसी में ही असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) उन्होंने यूपीएससी की तैयारी इस जॉब के साथ की.
यह भी पढ़े
पकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने आंतकी हाफिज सईद को ईद मुबारक का तौफा दिया
भागलपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी फरार:बड़ी घटना को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश
मुंगेर में पुलिस पर फिर भीड़ का हमला, 4 जवान घायल; 5 महिला सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
मोतिहारी में बेरोजगारों को ठगने वाली नेटवर्किंग कंपनी सील, मास्टरमाइंड एनामुल की तस्वीर आई सामने