वाराणसी में होगा यूपी का पहला दिव्यांग टी-20 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट, सीएम करेंगे उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग और जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश में पहली बार दिव्यांग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी। चार से सात अक्तूबर तक वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्टस स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की छह टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान 10 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
उक्त जानकारी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कचहरी स्थित सर्किट हाउस के सभागार में शनिवार को प्रेसवार्ता में दी। बताया कि टी-20 क्रिकेट में प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया जाएगा। इस दौरान पैरालंपियन खिलाड़ियों को भी स्टेडियम में सम्मानित किए जाने की भी तैयारी की जा रही है।
पदक जीतकर काशी लौटे खिलाड़ी का सम्मान
राष्ट्रीय सीनियर पुरूष मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटे काशी पहुंचे चौबेपुर के मुक्केबाज अभिषेक यादव का स्वागत कोच और खिलाड़ियों ने शनिवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर किया। कर्नाटक के वेल्लारी जिले में हुई प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अभिषेक का मुकाबला पूर्व ओलंपियन शिव थापा से हुआ था। जिसमें अभिषेक तेज तर्रार और अनुभवी थापा के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
अभिषेक इससे पहले 2016 के राष्ट्रीय मुक्केबाजी में स्वर्ण, 2018 के सीनियर नेशनल में रजत पदक और 2019 में कांस्य पदक जीत चुके है। करियर का चौथा पदक जीतने के बाद कैंट पहुंचे मुक्केबाज अभिषेक का स्टेशन पर उनके पूर्व कोच दिलीप सिंह सहित अन्य मुक्केबाजों ने स्वागत किया।