Breaking

यूपी की अबब तक के खास : रामगढ़ताल, गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का लोकार्पण 

यूपी की अबब तक के खास : रामगढ़ताल, गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का लोकार्पण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

लखनऊ । पुलिस विभाग ने एक आई पी एस सहित सात पुलिस उपधीक्षकों का स्थानांतरण किया । ➡️आयुष श्रीवास्तव सहायक पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ को सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया ।
➡️ शिवम मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक जनपद सुल्तानपुर को पुलिस उपाधीक्षक पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया ।
➡️ श्रीमती रेखा बाजपेई पुलिस उपाधीक्षक पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ को पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया । ➡️योगेंदर कृष्ण नारायण पुलिस उपाधीक्षक यूपीपीसीएल प्रयागराज से पुलिस अधीक्षक जनपद हाथरस बनाया ।
➡️गोपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद हाथरस को सहायक सी नायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बनाया ।➡️डॉक्टर मीनू सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद बाराबंकी को पुलिस उपाधीक्षक ए एन टी एफ मुख्यालय लखनऊ बनाया । सौरव सिंह पुलिस उपाधीक्ष मेरठ को पुलिस उप अधीक्षक बांदा बनाया ।
➡️ सौरभ श्रीवास्तव पुलिस सहायक आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से उप पुलिस अधीक्षक जनपद
बाराबंकी बनाया गया ।

➡️माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, दिनांक 19 सितम्बर 2024 को जनपद रामगढ़ताल, गोरखपुर में पर्यटन आकर्षण के केंद्र रामगढ़ताल, गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का लोकार्पण एवं ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय परियोजना के आवंटियों को प्रमाण पत्र का वितरण करते हुए।

➡️लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस , सड़कों पर जो जानवर हैं उनसे लोगों की जान जा रही-अखिलेश, छुट्टा पशुओं की वजह से लोगों की जान जा रही-अखिलेश, कई जिलों में जानवर जंगलों से बाहर आ रहे हैं-अखिलेश, सरकार इस मामले में अभी भी गंभीर नहीं है-अखिलेश, जानवरों के हमले से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दें-अखिलेश, सरकार मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा दें-अखिलेश, जिले के नोडल अफसरों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही-अखिलेश, अपनों को बचाने के लिए बंदूक लेकर निकल रहे लोग-अखिलेश, ‘भेड़िये नहीं पकड़ पा रहे तो ठोको नीति के तहत STF को जिम्मेदारी’, बीजेपी को अपना भस्मासुर ढूंढना चाहिये-अखिलेश यादव , ये हमारे मठाधीश मुख्यमंत्री हैं-अखिलेश यादव , ये अभी हरियाणा,महाराष्ट्र भी हारेंगे-अखिलेश यादव , हमने संत-संन्यासी के बारे में कुछ नहीं कहा-अखिलेश यादव , वन नेशन वन इलेक्शन,वन डोनेशन-अखिलेश यादव , एसटीएफ पर इनता भरोसा है तो बहराइच भेजिये-अखिलेश, वक्फ को लेकर धार्मिक कार्यों में दखल न दें-अखिलेश.

➡️अयोध्या – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , अच्छी सरकार होती है तो विकास लेकर आती है-सीएम , अच्छी सरकार होती है तो सुरक्षा मिलती है-सीएम, डबल इंजन सरकार ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाया-CM, गांव-गांव और मजरों में बिजली और पानी मिल रहा-CM, होली और दीपावली में फ्री गैस सिलेंडर दे रहे हैं-सीएम, आज फ्री में राशन मिल रहा,2017 से पहले नहीं मिलता था-CM, पहले सरकारी राशन सपा के गुंडे खा जाते थे-सीएम, कोई भी माफिया होगा सपा से जुड़ा हुआ था-सीएम, बबुआ पहले कमरे से बाहर नहीं निकलता था-सीएम, बबुआ पहले 12 बजे सोकर उठता था-सीएम योगी , कुछ लोगों को हरे रामा हरे कृष्ण की धुन पसंद नहीं थी-CM, सपा सरकार में दुर्गा पूजा में अयोध्या में दंगा हुआ-सीएम, अयोध्या की देवकाली मंदिर में मूर्ति चोरी हुई-सीएम, इसके लिए मुझे अयोध्या आकर आंदोलन करना पड़ा-सीएम, सपा सरकार में गौ हत्या होती थी-सीएम योगी .

➡️रायबरेली- रायबरेली के बड़े मठ में कश्मीरी युवक के आने का मामला, मठ के महामंडलेश्वर 1008 स्वामी देवेन्द्रानंद गिरी ने उठाए सवाल, मठ में आतंकी हमला होने की जताई आशंका, मेरी हत्या की रची जा रही साजिश- स्वामी देवेन्द्रानंद गिरी, पुलिस की जांच से मैं बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं- स्वामी देवेन्द्रानंद गिरी, ‘पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के संदिग्ध को बता दिया कश्मीरी पंडित’, जांच में उसके पास कई लड़कियों की फ़ोटो, आपत्तिजनक सामग्री मिली’, ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार संदिग्ध का नाम साहिल बताया गया, दीक्षा लेने के लिए पहुंचा था बड़े मठ डलमऊ, मठ में मौजूद लोगों के शक होने के बाद संदिग्ध हुआ था फरार, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बड़े मठ डलमऊ का मामला.

➡️अम्बेडकरनगर- रास्ते को लेकर 2 पक्षो में जमकर हुआ विवाद, विवाद के दौरान हुई मारपीट में 2 लोग हुए घायल , एक पक्ष पर बन्दूक के बट से मारने का आरोप , दोनों पक्षों की तरफ से कोतवाली में दी गई तहरीर , मौके पर घटना की जांच में जुटी कोतवाली पुलिस , अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बरवा नासिरपुर का मामला

➡️मैनपुरी – आजाद स्कूल करहल की बाउंड्री वॉल हुईं धराशाई, बाउंड्री वॉल गिरने से दर्जन भर मकानों को नुक़सान , बारिश के चलते जमींदोज हुई बाउंड्री वॉल , पीड़ितों ने स्कूल प्रशासन पर लगाए आरोप, करहल SDM, चैयरमैन ने घटनास्थल पहुंच लिया जायजा, करहल थाना क्षेत्र के आज़ाद स्कूल की घटना.

➡️बदायूं- बदायूं में नहीं रुक रहे आवारा सांडों के हमले , किसान को सांड ने पटक पटक कर मार डाला , 1 और व्यक्ति को विगत दिनों में सांड ने पटक कर मार डाला था, 8 दिन में 2 लोगों की आवारा सांड ले चुके हैं जान , सांडों के हमले से हो रही मौतों से लोगों में दहशत , मूसाझाग और आवास विकास कॉलोनी का मामला

➡️बरेली- बिजली चोरों से साठगांठ बिजली कर्मचारियों को पड़ी महंगी, जेई समेत 2 निलंबित, 2 की सेवा समाप्ती के आदेश, 9 सितंबर को 1912 पर आई थी बिजली चोरी की शिकायत, JE सुधीर कुमार टीजी 2, सूरजपाल 2 संविदा कर्मी ने किया लेनदेन, लेनदेन कर मामले को कर दिया था रफा दफा, जांच के बाद की गई सभी पर कार्रवाई , किला थाना क्षेत्र के जखीरा और रेती में पकड़ी थी बिजली चोरी

➡️शाहजहांपुर – मंदिर में बनी मजार को तोड़कर स्थापित किया शिवलिंग , मामले में एक नामजद समेत कुछ अज्ञात पर केस दर्ज , भीड़ इकट्ठा होने पर पुलिस फोर्स की गई तैनात , सिंधौली थाना क्षेत्र के सहोरा गांव का मामला.

➡️रायबरेली- चेतावनी बिंदु के पार पहुंचा गंगा का जलस्तर, कटरी क्षेत्र में ग्रामीणो ने जिला प्रशासन पर लागए गंभीर आरोप, बाढ़ के चलते कई बीघा फसल हुईं जलमग्न, प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रहा हैं गंगा का जलस्तर, गंगा का जल स्तर बढ़ने से घाट भी डूबे, डलमऊ तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों का मामला

➡️एटा- बारिश के कहर ने आम लोगों का जीना किया दुश्वार, जनपद के 2 अलग-अलग ब्लॉक क्षेत्रों में हुई घटनाएं, ब्लॉक सकीट के कुल्ला हबीबपुर में मकान भरभरा कर गिरा, ब्लाक निधौली कला के रामनगर में गिरा मकान, मलबे मे दबकर 1 गाय और 1 भैंस की हुई मौत.

➡️सोनभद्र – दरवाजे पर बैठी महिला से गले से उच्चकों ने छीनी चेन, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम , भीड़भाड़ वाले इलाके में घटना को अंजाम देकर हुए फरार, रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर में हुई घटना.

➡️वाराणसी – मोहनसराय बाईपास पर बाइक सवारों ने लूटा बैग , गहनों से भरा बैग लूटा,पुलिस ने केस दर्ज किया , बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम , महिला परिवार के साथ प्रयागराज से चंदौली जा रही थी , रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बाईपास की घटना

➡️फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में गंगा, रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर , फर्रुखाबाद पांचाल घाट गंगा का जलस्तर 137.25 मीटर पर पहुंचा , रामगंगा में आज 12780 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, रामगंगा का जलस्तर 137.30 मीटर , गंगा व रामगंगा का 136.60 पर है चेतावनी बिंदु का निशान , गंगा नदी खतरे के निशान से 15, राम गंगा 20 सेमी ऊपर , पानी बढ़ने से लगभग 100 गांवों में आने-जाने का संपर्क मार्ग कटा , तराई इलाको में खेतों में खड़ी फसलें बाढ़ के पानी में डूबी .

➡️सुल्तानपुर- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मानहानि मामले में सुनवाई आज, गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी करने के मामले में दर्ज है केस, टिप्पणी से आहत BJP नेता विजय मिश्रा ने दर्ज करवाया था केस, कोर्ट ने बीजेपी नेता को साक्ष्य देने के दिए थे निर्देश।, दीवानी के MP/MLA कोर्ट में चल रहा है केस, मामले में जमानत पर चल रहे राहुल गांधी.

➡️सीतापुर – चोरों के आतंक से खौफजदा ग्रामीण, 2 घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल उड़ाया, बीती रात हुई वारदात से इलाके में मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय बीजेपी विधायक आशा मौर्य, महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कांसा का मामला.

➡️नोएडा – कई दिनों से हो रही बारिश के चलते दीवार गिरी , मोरना मे मौजूद बस डिपो की दीवार गिरी ,गांव के लोगों की दीवार के पास खड़ी रहती है गाड़िया ,दीवार के पास मौजूद लोगों को नुकसान पहुंच सकता था , दीवार के निर्माण की गुणवत्ता, रखरखाव पर लोगों के सवाल , नोएडा प्राधिकरण ने दीवार का निर्माण किया था , मोरना गांव से सटे बस अड्डे की दीवार गिरी

➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट ,बिहार के नवादा में महादलितों के घर जलाए गए-प्रियंका, महादलितों के 80 से ज्यादा घरों को जलाया गया-प्रियंका, घरों को जला देने की घटना बेहद खौफनाक,निंदनीय है-प्रियंका, दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए लोगों को बेघर किया-प्रियंका, बिहार प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है-प्रियंका, ग्रामीण-गरीब असुरक्षा,खौफ के साये में जीने को मजबूर-प्रियंका, ऐसा अन्याय करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो-प्रियंका, सभी पीड़ितों का समुचित पुनर्वास किया जाए-प्रियंका गांधी

➡️दिल्ली- आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला,राउज एवेन्यू कोर्ट में VC के जरिए पेश हुईं आतिशी , मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टली,अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे होगी, आतिशी के वकील ने आज सुनवाई टालने की मांग की थी.

यह भी पढ़े

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अयोध्‍या में   लगभग 10 अरब 04 करोड़ 75 लाख रु0 लागत की कुल 83 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं  किया शिलान्यास  

सारे IPS का भाग्य एक जैसा नहीं,कैसे?

बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने क्यों दिया त्यागपत्र?

राष्ट्रीय पोषण माह: बच्चों को पौष्टिक आहार में पोषण वाटिका की जरूरत नहीं, बल्कि पके हुए भोजन में मोटे अनाज का मिश्रण होना जरूरी:

Leave a Reply

error: Content is protected !!