UPSSSC: दूसरे दिन की पीईटी परीक्षा शुरू, लखनऊ में पकड़ा गया एक सॉल्वर, पूछताछ जारी

UPSSSC: दूसरे दिन की पीईटी परीक्षा शुरू, लखनऊ में पकड़ा गया एक सॉल्वर, पूछताछ जारी

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दूसरे दिन रविवार को सुबह से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे लगे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के घड़ी, पर्स, बेल्ट और पायल तक को जमा करा लिया गया। इसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। वहीं, लखनऊ के चिनहट के मल्हौर इलाके स्थित न्यू विजडम प्रोग्रेसिव कॉलेज से पुलिस ने एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी। अभ्यर्थी सुबह आठ बजे ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। लखनऊ में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ में बाराबंकी, अमेठी, आजमगढ़, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं। कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों का गेट बंद होने के बाद केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें इंट्री नहीं मिल सकी। वो बाहर ही खड़े रह गए।पीईटी के पहले दिन पहली पाली में 66 प्रतिशत और दूसरी पाली में 67 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। कुछ स्थानों पर सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र आउट होने की अफवाह भी उड़ी। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने उसे फर्जी बताया। यह परीक्षा रविवार को भी होगी। बताया जा रहा है कि 2021 की परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 86.31 फीसदी थी।इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की कम संख्या का कारण महिलाओं का केंद्र गृह जनपद से दूर बनाया जाना बताया जा रहा है। इसके चलते बड़ी संख्या में महिलाओं ने परीक्षा छोड़ी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!