बीडीसी के बैठक में यूरिया ,आंगनवाड़ी का  छाया रहा मुदा

बीडीसी के बैठक में यूरिया ,आंगनवाड़ी का  छाया रहा मुदा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक एक बैठक हुई।मंगलवार को आयोजित  बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख फरीदा खातून ने किया।नव निर्वाचित बीडीसी सदस्यों की यह पहली बैठक है।बैठक की शुरुआत एक दूसरे के परिचय पात्र से शुरू हुई।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने 15वी वित्त योजना अंतर्गत टायट व अन टायट पर चर्चा हुई।

इस योजना अंतर्गत पंचायत के बिकाश कार्य के लिए योजना दिया गया।इसके साथ वित्तिय वर्ष 21-22 के योजनाओं का अनुमोदन किया गया।जबकि वित्तिय वर्ष 2022-23 योजना  लिया गया।बीडीसी सदस्य व मुखिया सदन में क्षेत्र के कई समस्याओं को रखा।सबसे ज्यादा यूरिया खाद का मुधा सदन में छाया रहा।सदस्यों ने कहा कि यूरिया खाद के कालाबजारी के कारण किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।

किसान खाद के लिए दर दर भटक रहे है 600 से 700 रुपया में एक बोरा यूरिया खाद खरीदने को मजबूर है,यूरिया खाद की कालाबजारी का मुद्दा सदन में गरमाये रहा।इस पर कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने अफवाह बताया कहा जल्द ही दो रेट यूरिया आने वाला है,किसानों की इससे निजात मिलेगी। वही बीडीसी अंशु तिवारी ने आंगनवाड़ी में पोषाहार की लूट ख्शोट का मुधा उठाया, कहा कि छोटे छोटे बच्चे भवन के अभाव में खुले आसमान में पढ़ने को मजबूर है, धर्मपुरजाफर पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग किया,इन्होंने शिक्षा

बिभाग के मुधा उठाया कहा कि मुख्य सचिव के आदेश के ठेंगा दिखाते हुए मिडिल स्कूल कुआरी में सीनियर शिक्षक के रहते जूनियर शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यपक बने है,इस बिद्यालय में एक ही सचिव दस वर्षों से संचालित कर रहे है।रसुलपुर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद है,वहा डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति कर केंद्र चलाने की मांग की गई।बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख विवेकानन्द राय, बीपीआरओ रविंदर प्रसाद,स्वास्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान,बीडीसी अंशु तिवारी,मीरा कुमारी, मुखिया ई कुमार प्रतीक,सत्येंद्र राम,अपहर मुखिया आशा पश्वान,समेत दर्जनों बीडीसी मुखिया शामिल हुए।

यह भी पढ़े

केन-बेतवा नदियों के जोड़ने से दूर होगी बुंदेलखंड में पानी की किल्लत.

सुरक्षा परिषद में यूक्रेन पर वोटिंग से अनुपस्थित रहा भारत,क्यों?

खेल मैदान में गंदा पानी गिराए जाने से खेल प्रेमियों में आक्रोश

मुसहर समुदाय को मिला अपना शौचालय, शौचालय की चाभी पाकर खुश हुई महिलाएं

सात फरवरी से खुल सकते हैं शैक्षणिक संस्थान,पांच फरवरी को फैसला

Leave a Reply

error: Content is protected !!