जीरादेई के सिंगही में सालाना उर्स का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के सिगही गांव अंतर्गत खानकाह फैज़ान – ए – औलिया द्वारा सलाना उर्स का आयोजन किया गया।इस मौके पर लोगो द्वारा हजरत मो ० तजम्मुल हुसैन शाह के मजार पर हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने चादर पोशी कर अपनी सलामती की दुआएं मांगी। उर्स में पहुंचे साहिब दरबार सेवा संस्थान के संस्थापक देवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ जी ने बताया कि यहां की ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से जो भी व्यक्ति अपनी मुरादे मांगता है उसकी मुरादे पूरी होती है। यही वजह है कि यहां पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर अपनी मन्नत पूरी होने के बाद चादर पोशी करते हैं। उर्स आयोजन के दौरान प्रशासन द्वारा भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
यह भी पढ़े
झारखण्ड के हजारीबाग में दरवाजा खोलने में देर हुई तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.
बिहार में किशोर को कोर्ट ने क्यों रिहा किया?
बिहार में भाजपा विधायक ने कहा,’का पर करुं श्रृंगार जब पिया मोरे आंधर’.
बिहार के आरा में बेलगाम हुए अपराधी, 24 घंटे में तीन लोगों को मारी गोली.
बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने निकली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, तनाव
सीवान शुक्ल टोली हनुमान मंदिर में चोरी‚ समान हुआ बरामद