Breaking

दूसरों के काम आना ही सच्चे मनुष्य की पहचान है-योगीराज आर्यन

दूसरों के काम आना ही सच्चे मनुष्य की पहचान है-योगीराज आर्यन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से चलाया जा रहा सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” शनिवार को बापू सभागार ज्ञान भवन और गांधी मैदान के चारों तरफ घूम कर रोटी बैंक के टीम द्वारा लगभग ढाई सौ लोगों को भोजन कराया गया। आज के मुख्य अतिथि लोक गायिका और युवा नेत्री ब्यूटी मिश्रा ने कहा कि जो आहार और विहार में कर्मों के संपादन में तथा निद्रा और जागरण में मित्ताचारी हैं, उनके लिए ऐसे कर्म समस्त दुखों का नाश कर देते हैं। उन्होंने कहा कि हरेक समाजसेवी को ऐसा कर्म करना चाहिए, जिससे मानवता जिंदा रह सके। वहीं कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट अतिथि जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और युवा नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि हम आज से संकल्प लेते हैं कि अपने मित्रों को अपने अपने जन्मदिन पर ऐसे कार्यक्रम करेंगे।उन्होंने कहा कि वे अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों को सेवा करने का काम करेंगे ताकि समाज के गरीब और जरुरतमंद लोगों की मदद हो सके। कार्यक्रम के मार्गदर्शक और सहयोगी बीजेपी के प्रवक्ता संजीव कर्ण ने कहा कि योगीराज आर्यन जी ने जो मुहिम चलायी है, उस पर सरकारी स्तर पर मूल्यांकन होना चाहिए ताकि इसे व्यापकता मिल सके। कार्यक्रम का संयोजक और रोटी बैंक के संस्थापक योगीराज आर्यन गिरि ने कहा जीना तो इसी का नाम है, जिसने यह राज जाना है। काम आदमी का आदमी के काम आना। इस मौके पर जिओ फाउंडेशन कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं नेशनल फैशन डिजाइनर रूपाली तिवारी, चंदन सिंह, सुनील यादव, पंचम कुमार, दयानंद कुमार झा, विकास पांडेय, बिट्टू तिवारी, रिशु राज, अमित कुमार, राजन सिंह, शिवम पाठक सहित अन्य युवा साथी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

“आपकी सेहत, आपकी थाली” थीम पर रंगोली बना पोषण पर जगाई अलख

भटकेशरी पंचायत भवन पर शिविर लगाकर कोविंड -19 का टीका लगाया गया

झारखंड में रुपयों की मांग पूरी न कर पाया पिता तो बेटे ने तलवार से गला काटकर की हत्‍या.

Raghunathpur:मैट्रिक का ब्लॉक टॉपर इंटर साइंस में लाया 421अंक एवं शिक्षक पुत्र को इंटर साइंस में मिला 403 नम्बर

Leave a Reply

error: Content is protected !!