सात वर्षों से यूजलेस और माइंडलेस मोदी सरकार का शासन- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पिछले सात वर्षों से देश के सामने एक ऐसी सरकार है जो यूजलेस और माइंडलेस है. मोदी सरकार ने देश को ऐसे दर्द दिये, जिनकी गणना संभव नहीं. देश में बेरोजगारी बढ़ी है, पेट्रोल की कीमत सौ रुपये से ज्यादा हो गयी है और सरसों का तेल दो सौ रुपये किलो हो गया है. इन बातों से यह साबित होता है कि देश को 73 वर्षों में सबसे कमजोर सरकार मिली है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर निशाना साधा.
रणदीप सुरेजवाला ने इस मौके पर कहा कि पिछले सात वर्ष एक सरकार की अभूतपूर्व बर्बादी, जिम्मेदारियों के त्याग और भारत के लोगों का परित्याग किए जाने की कहानी है, जिसे जनता ने अपना प्रेम एवं स्नेह दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि यह यह सरकार देश के लिए नुकसानदेह है क्योंकि इसने भारत के लोगों के साथ विश्वासघात किया है.
आज जबकि सरकार ने सात वर्ष पूरे कर लिये हैं जनता के पास उनसे सवाल करने का मौका है कि आखिर उन्होंने जनता के साथ धोखा क्यों किया. कांग्रेस पार्टी ने साढ़े चार मिनट का एक वीडियो भारत माता की कहानी भी जारी किया है जिसमें पिछले सात वर्षों में सरकार की असफलताओं के बारे में बताया गया है.
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को सात साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर जहां बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के 20 हजार गांवों में सेवा संगठन कार्यक्रम चला रहे हैं। वहीं विरोधी दल इसे नाकामी के सात साल बता रहे हैं। इसी बीच बिहार आरजेडी ने एक पोस्टर जारी किया है। इसके जरिए पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। आरजेडी जनता को सरकार द्वारा किए वादों की याद दिलाई है।
सात परेशानियों का किया जिक्र
पोस्टर में आरजेडी ने सरकार की सात परेशानियों का जिक्र किया है। इसमें बेरोजगारी, महंगाई से लेकर कोरोना काल में हुई परेशानियां शामिल हैं। पोस्टर में पार्टी ने लिखा, ‘मोदी तेरे सात साल में जनता हुई बेहाल।’ पार्टी ने केंद्र सरकार की जीएसटी, नोटबंदी पर भी निशाना साधा है। इसके अलावा काला धन वापस लाने, बेरोजगारी दूर करने को लेकर भी हमला किया है।
भारत को बनाया एशिया का सबसे गरीब देश
आरजेडी ने केंद्र सरकार के सात साल में रेल, भेल, गेल, बीएसएनएल, एलआईसी को पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी सरकार में सरसों का तेल 200 रुपये, एलपीजी 960 रुपये, पेट्रोल 100 रुपये और डीजल 93 रुपये हो गए हैं। मोदी जी आपने भारत को एशिया का सबसे गरीब देश बना दिया है। पापनाशिनी गंगा को शव-वाहिनी गंगा बना दिया। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल है। सरकार को जब जनता के साथ होना चाहिए था तब वह सामान की कीमत बढ़ा रही थी। बीजेपी ने देश को आपदा में अकेला छोड़ दिया है।
ये भी पढ़े….
- बहू की प्रताड़ना से तंग आकर सास-ससुर ने दी जान, बेटे ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
- महिला ने देवर के साथ मिलकर पति को मारा, अब उसी देवर को मौत के घाट उतारा
- अचानक एसपी के सरकारी आवास पर पहुंचे गवर्नर फागु सिंह चौहान,क्यों?
- सिपाही पर महिला ने रेप का आरोप लगा कर ली आत्महत्या
- कोरोना के डर ने शादी-ब्याह का मजा किया किरकिरा, कारोबार ठप.
- थाने से 100 मीटर की दूरी पर नाबालिग लड़की से रेप, बंधक बनाकर 7 दिनों तक दुष्कर्म