सारण में उसना चावल मिल किए जायेंगे स्थापित : डीएम 

सारण में उसना चावल मिल किए जायेंगे स्थापित : डीएम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डीएम को अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक संपन्न.

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

उसना चावल मिलों की स्थापना के लिए मिल मालिकों एवं निवेशकों के साथ एक बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गई.

जिलाधिकारी ने सभी का स्वागत करते हुए बैठक को संबोधित किया और कहा कि आम लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ जाने की वजह से बाजार में उसना चावल की खपत बढ़ती जा रही है. ऐसी प्रबल संभावना हैं कि आने वाले समय में उसना चावल की मांग काफी बढ़ जाएगी. माँग के अनुरूप पूर्ति के लिए नये उसना चावल मिलों की स्थापना करने की आवश्यकता है साथ ही पुराने मिलों को भी संचालित करने की जरूरत है.

श्री समीर ने बिहार राज्य में उसना चावल मिल के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं जिला में उसना चावल मिल स्थापना हेतु निवेशकों को प्रोत्साहित किया. बैठक में उपस्थित 1 मिट्रिक टन क्षमता वाले चावल मिलरों को अपनी क्षमता बढ़ाकर 3 से 4 मिट्रिक टन करने हेतु निदेश दिया एवं 4 मिट्रिक टन उत्पादन क्षमता वाले मिलरों को उसना चावल मिल स्थापित करने हेतु प्रेरित किया.

उपस्थित चावल मिलरों को रोहतास, कैमूर एवं बक्सर में स्थापित उसना चावल मिल के भ्रमण हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ समन्वयक स्थापित करने का निदेश दिया.

बैठक के दौरान चावल मिलरों के द्वारा बैंक से मिलने वाले ऋण में होने वाली समस्या से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया. तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा अगली बैठक में बैंकर्स को भी आमंत्रित करने का निदेश दिया गया. उन्होंने जिला सहाकारिता पदाधिकारी को जिला में उसना चावल प्लांट स्थापित करने में सक्रिय रूप से सहयोग करने का निदेश दिया.

यह भी पढ़े

सिद्ध पीठ आमी मन्दिर के पूजारी व राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के सचिव नीलू बाबा का हृदयगति रूकने से निधन

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव! निजी फाइनेंस कर्मी को मारी  गोली, लूटपाट करके भागे

रघुनाथपुर : सरपंच संघ 5 सितंबर को प्रखण्ड मुख्यालय पर देगा  धरना

सिसवन की खबरें : जातीय गणना के कार्यों को लेकर सुपरवाइजरों की हुई बैठक

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को  सुनाया उम्रकैद की सजा 

एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए संविधान में कम से कम पांच संशोधन की जरूरत पड़ेगी,कैसे?

क्या अर्थव्यवस्था के लिए बार-बार होने वाले चुनाव बोझ है?

क्या देश में एक राष्ट्र एक चुनाव संभव है?

काशी में धूमधाम से मनाया गया शंकराचार्य सदानंद जी महाराज का 65वां अवतरण दिवस

 सेवा निवृत्त शिक्षक का सम्मान सह विदाई ससमारोह आयोजित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!