यूटा ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
त्रिवेदीगंज: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के तत्वाधान में ब्लॉक संसाधन केन्द्र त्रिवेदीगंज में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विगत दिनों ब्लॉक स्तर पर आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को संगठन द्वारा एक-एक कम्बल प्रदान किया गया। आयोजित कार्यक्रम का पूर्व विधायक सुन्दर लाल दीक्षित ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में 100 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रीदीक्षित ने कहा कि संगठन द्वारा किया गया यह कार्य अन्य सभी शिक्षकों व संगठनों के लिए के लिए एक संदेश है। शिक्षक समाज की दिशा तय करते हैं और शिक्षकों द्वारा किए गए ऐसे नेक कार्य समाज में एक अच्छा संदेश देने वाला है। बीईओ अर्चना ने कहा कि यूटा के पदाधिकारियों द्वारा कम्बल वितरण किया जाना, बेहद सराहनीय कार्य है। महोदया ने यूटा के उक्त आयोजन की सराहना की। यूटा जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने आये हुए सभी अतिथियों का संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त आयोजन में मण्डल यूटा जिला महामंत्री सत्येंद्र भास्कर, जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्र, लवकुश पांडेय, एसआरजी राहुल शुक्ला, मोहित सिंह, भास्कर जी, पंकज यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत सिंह, वेद प्रकाश, डॉ हरेराम पटेल, आशीष मिश्रा, रामउग्र, अर्चना शुक्ला, महिमा सिंह, समीर शर्मा, हरीश वर्मा, अजय भारती, प्रदीप यादव, अर्शिया खातून, मीनाक्षी, रामकुमार, विष्णु जयसवाल, सुशील यादव, सर्वेश कुमार वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, सतेंद्र सहाय, नीलम पाठक, एकता चौधरी, नीतू सिंह, सीमा अवस्थी, देवेंद्र नाथ पांडे, सपना रानी, अनुपम रस्तोगी, नीलम वर्मा, पिंकी दानी, बबीता, हिमांशु सिंह, प्रियंका तिवारी, विश्वानि देव, विजयलक्ष्मी, सहज राम मौर्य, हरिशंकर वर्मा, अरविंद स्वरूप द्विवेदी, महेंद्र सिंह, आदित्य पटेल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
मशरक नगर पंचायत का मुख्य पार्षद बना पलदार का युवा बेटा
Raghunathpur : क्रिकेट के महाकुम्भ में यूपी की देवरिया को नेपाल ने हराया
Raghunathpur: जनगणना के सफल संचालन के लिए सहायक चार्ज अधिकारी ने पर्यवेक्षकों संग की बैठक
दाउदपुर बाजार में मोबाईल की दुकान का ताला काट लाखों की सामान चोरी
सिसवन में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत
विजया देवी मांझी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद पद पर हुई विजयी
सोहन महतो मशरख नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर हुए विजयी
रोकसाना खातुन कोपा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर हुई विजयी
राखी गुप्ता छपरा नगर निगम की मुख्य पार्षद पद पर हुई विजयी
अमित कुमार बने बसंतपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, पढ़े किस प्रत्याशी को कितना मिला मत
इमाम जाकिर अंसारी बनेे गोपालपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, पढ़े किस प्रत्याशी को कितना मिला मत
चंद्रावती देवी बनी आंदर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद, पढ़े किस प्रत्याशी को कितना मिला मत
सेम्पी देवी सीवान नगर परिषद की मुख्य पार्षद पद पर हुई विजयी