यूटा ने की नवागत बीएसए से शिष्टाचार भेट
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा बाराबंकी के पदाधिकारियों ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय से शिष्टाचार भेंट कर शिक्षकों के हितों की बात रखी। साथ ही विश्वास दिलाया कि जनपद के शिक्षकों द्वारा शिक्षण संबंधित पूरा सहयोग प्राप्त होगा। वही संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की कई मूलभूत समस्याओं के सम्बन्ध में बात की। जिनमें मुख्य रूप से कई विकास खण्ड में ऑनलाइन अवकाश के अकारण अस्वीकृत करने, सरकार द्वारा अगस्त में जारी हुये पदोन्नति के निर्देशों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने, कतिपय कारणों से निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के बाधित वेतन को बीईओ की संस्तुति पर बहाल करने, कतिपय विकास खंड में शिक्षकों के चयन वेतनमान एवम् अन्य प्रकरणों की लंबित पत्रावली को संज्ञान लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने, एनपीएस पासबुक बनवाये जाने सहित कई अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।
नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पाण्डेय ने संगठन को पूरी तरह से आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार से शिक्षकों का अहित नहीं होगा साथ ही शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, जिला महामंत्री सत्येंद्र भास्कर, संयुक महामंत्री साकिब किदवाई, जिला कोषाध्यक्ष पूर्णेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, जिला आडिटर आशीष शुक्ल, राकेश कौल, राज कपूर, ब्लॉक अध्यक्ष हरख मनोज चौधरी, अध्यक्ष बनीकोडर सर्वेश दीक्षित, दिवाकर वर्मा, रामपाल रावत, चंद्र प्रकाश सिंह, लवलेश यादव, आशुतोष बैसवार, अभय प्रताप सिंह, बृजेन्द्र मिश्रा, मोहित सिंह आदि शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
छात्र पढ़ने नहीं आते तो सैलरी का 23 लाख यूनिवर्सिटी को लौटाने पहुंचे शिक्षक.
जुलाई के तीसरे सप्ताह में वर्षा की संभावना …. कृषि बैज्ञानिक
मानव के मुक्ति का एक मात्र मार्ग श्री कृष्ण नाम का जाप है
सामाजिक कार्यकर्ता नागमणि दिल्ली में समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए
चार हाथ-चार पैर के साथ बच्चे का हुआ जन्म,उमड़ी भीड़.