Breaking

यूटीआईआईटीएसएल जिला में आयुष्मान कार्ड बनाने का कर रही काम

यूटीआईआईटीएसएल जिला में आयुष्मान कार्ड बनाने का कर रही काम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आमस, टिकारी और कोंच प्रखंडों में कार्ड बनाने का हो रहा कार्य

टीम द्वारा आमस के महुआवां गांव में बनाये गये 110 आयुष्मान कार्ड

श्रीनारद मीडिया‚  (पटना)

जनस्वास्थ्य मुद्दों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर उतारने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. इनमें से एक प्रधानमंत्री जनआरोग्य आयुष्मान भारत कार्यक्रम है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइक्रोप्लानिंग कर पंचायत स्तर पर पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड जेनेरेट किया जा रहा है. इस क्रम में जिला के आमस प्रखंड के महुवांवा पंचायत के महुवांवा गांव में शनिवार को कार्यक्रम के तहत यूटिआइआइटीएसएल द्वारा 110 लाभार्थियों के कार्ड जेनरेट किये गये. ज्ञात हो कि भारत सरकार के नेशनल हेल्थ आॅथोरिटी तथा यूटीआइआइटीएसएल का एमओयू हुआ है जिसके तहत राज्य के सभी जिलों में पंचायत स्तर पर इसकी टीम आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करेगी. जिला में अभी आमस, टिकारी व कोंच प्रखंडों में टीम को लॉच कर दिया गया है.

पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से नहीं हो ​वंचित:
आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक नलीन मौर्य ने बताया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायत स्तर पर माइक्रोप्लानिंग की गयी है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित नहीं हो. इसके लिए स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए मो​बिलाइज किया जा रहा है. कैंप मोड में यह काम हो रहा है. आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद लाभार्थियों को उनतक कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया यह एक पीवीसी कार्ड होगा जिसे आसानी से साथ रखा जा सकता है. यह कार्ड नि:शुल्क बनाया जाता है.
आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक की इलाज की सुविधा दी गयी है.

स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का समन्व्य करने वाले समाजसेवी इमरान खान ने बताया पंचायत में लगभग दस हजार से अधिक लोगों के नाम सूची में हैं और सभी लाभुकों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा. आयुष्मान कार्ड जरूर बनवायें ताकि जरूरत के समय इसका इस्तेमाल किया जा सके.

जिला में 19 अस्पतालों में होता है नि:शुल्क ईलाज:
जिला में 19 स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है. इनमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, जेपीएन सदर अस्पताल, सभी प्रखंडों के प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एपी कॉलोनी स्थित नवनीत निश्चत हड्डी अस्पताल, मगध कॉलोनी में हरिहर ग्लोबल अस्पताल, हीलिंग टच अस्पताल, जिंदल अस्पताल, कुमार मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, श्रीराम अस्पताल दुखहरनी मंदिर, श्री शोभा नर्सिंग होम रामसागर रोड, बांकेबाजार स्थित अहमद लाइफ केयर अस्पताल, डोभी स्थित आशुतोष आरोग्य सदन, मानपुर स्थित बीडी अस्पताल तथा सिद्धनाथ नर्सिंग होम, चेरकी में मां गायत्री मेमोरियल अस्पताल, डुमरिया में हिंद नर्सिंग होम, बोधगया में बुद्धा नर्सिंग होम, खिजरसराय में गायत्री सेवा सदन तथा वातजातम अस्पताल आदि शामिल हैं.

आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड कैंप आयोजन करवाने में इमरान खान व सीफार से शिकोह अलबदर सहित कुमुद, असलम खान, डाटा आॅपरेटर संतोष कुमार, सागर कुमार, मनीष कुमार, नीतीश व अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही.

यह भी पढ़े

जलालपुर कर्मशाला भवन के प्रांगण में कोविड वैक्सिन शिविर आयोजित

मुआवजे के लिए दस माह से भटक रहे है पीड़ित परिवार के आश्रित

थाना में शिविर लगा सीओ ने जमीन विवाद मामलों की सुनवाई 

 युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म सम्मेलन के ऐतिहासिक वर्षगांठ पर साइकिल रैली का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!