आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम किया आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा एक सार्थक पहल वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत हर पंचायत में ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं एवं सेवाओं देने के लिए उन्हें जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में बहरौली पंचायत में यह कार्यक्रम का शुभारंभ बहरौली मुखिया अजित सिंह के निजी आवास पर किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत करते हुए मुखिया अजित सिंह ने बताया कि बैंक में खाता खोलवाने से ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी अनुदान,बच्चो का छात्रवृत्ति, वृद्धापेंशन योजना ,गैस की सब्सिडी आदि जैसी योजनाओं का भी सीधे लाभ अब बैंक के द्वारा लिया जा सकेगा।
बैंक से आप अपनी इक्क्षा एवं सामर्थ्य के अनुसार चाहे तो हेल्थ इंश्योरेंस,गाड़ी इंश्योरेंस भी करा सकते है। आज बैंक हर तरह की ऋण दे रही है कृषि ऋण,पढ़ाई के लिए ऋण,स्वरोजगार के लिए ऋण आदि तरहों के ऋणों के लिए आप बैंक के शाखा में सीधे संपर्क कर सकते है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बताते हुए मुखिया श्री सिंह ने बताया कि 18 से 50 वर्ष तक के लोग 330रुपया प्रति साल अर्थात 1 रुपया प्रति दिन के हिसाब से भी कम जमा करने पर स्वभाविक मृत्यु होने पर भी दो लाख रुपया उनके नामांकित व्यक्ति को दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 18 साल से 70 साल तक के व्यक्ति 1 रुपया प्रति माह अर्थात 12 रुपया प्रति साल अगर जमा करता है तो उसे दुर्घटना मृत्यु होने पर दो लाख रुपया उसके नामंकित व्यक्ति को दिया जा रहा है।
अटल पेंशन योजना और सुकन्या समृद्धि योजना के भी बारे में विस्तार पूर्वक ग्रामीणों से चर्चा किये। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी पैसा घर मे एकत्रित न कर के बैंक में करे अगर हम घर मे पैसा रखते है तो चोरी हो जाना,बाढ़ के पानी मे बह जाना इत्यादि कई तरह की घटना रहती है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:शाम के 5 बजते ही थम गया प्रचार का शोरगुल, प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जुटा
Raghunathpur:एक महिला सहित तीन शराब के कारोबारी गिरफ्तार, गए जेल
पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अमित शाह से मिला टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल.
एक ऐसा मंदिर जहां होती है महिला के स्तनों की पूजा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
इस मंदिर में चढ़ता है लिंग का चढ़ावा,होता है यह लाभ
पटना में दूल्हे की वजह से बुरे फंसे झारखंड से आए बाराती
पटना पुलिस में कार्यरत डीएसपी ने जबरन सरकारी स्कूल में बकरा कटवाना शुरू कर दिया, पढ़े फिर कया हुुुआ
बिहार के 18 जिलों के लिए 7 ‘कोविड-जागरूकता रथों’ को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने किया रवाना.
निरपेक्षता के भाव को दूर करने के लिए एक देश एक कानून आज वक्त की जरूरत.
..जब संसद भवन के संविधान सभा कक्ष में नहीं बन सकी थी आम राय.