उत्तर प्रदेश ATS ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंट को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गोंडा निवासी रईस को आईएसआई ने प्रलोभन देकर अपना एजेंट बनाया था. सुरक्षा एजेंसियों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने यूपी एटीएस को यह जानकारी दी.
यूपी एटीएस ने पड़ताल में मामला सही पाया. इसके बाद रईस को गिरफ्तार कर लिया गया. रईस ने पूछताछ में बताया कि उसकी मुलाकात मुंबई में अरमान नाम के व्यक्ति से हुई थी. अरमान ने उसे बताया कि हिंदुस्तान में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है. उसने बरगलाकर भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए उकसाया.
रईस को अरमान ने दुबई में नौकरी दिलाने और मोटा पैसा कमाने का लालच दिया. इसके बाद हुसैन नाम के पाकिस्तानी व्यक्ति से रईस की बात होने लगी. रईस ने बताया कि उसने सैन्य प्रतिष्ठानों के फोटो व कुछ जरूरी जानकारियां पाकिस्तान को भेजी हैं. इसके साथ- साथ उसने अपने दोस्तों को भी आईएसआई के साथ जोड़ा है. रईस को पाकिस्तान के हैंडलर ने बांग्लादेशी नंबर मुहैया कराया था.
यह भी पढ़े
लाठी चार्य के बिरुद्ध भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
पटना में लाठीचार्ज के विरोध में मशरक में भाजपा का धरना, श्रद्धांजलि सभा आयोजित
गोपालगंज जिले के टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी पारस चौधरी गिरफ्तार
फिल्मफेयर और फेमिना द्वारा मनोज भावुक का हुआ सम्मान
हाईकोर्ट ने बिहार सरकार पर लगाया 5 हजार का जुर्माना,क्यों?
हथुआ के जितेन्द्र शाही की मृत्यु तनाव की वजह से सुसाइड करने की जिक्र, मौके से सुसाइड नोट बरामद
अनिश्चितकालीन हड़ताल का छठवां दिन : एक हजार में दम नही,दस हजार से कम नहीं नारो के साथ डटी है आशा
बेउर जेल में भिड़े बाहुबली अनंत सिंह के समर्थक, जेलकर्मियों को भी पीटा