उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एम एस एम ई क्षेत्र के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एम एस एम ई क्षेत्र के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तथा निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर एम0एस0एम0ई0 क्लस्टर विकसित किए जाने चाहिए
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एम0एस0एम0ई0 विभाग उद्यमियों के लिए औद्योगिक वातावरण का सृजन कर उन्हें प्रोत्साहित करने का
कार्य कर रहा: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने एम0एस0एम0ई0 को बढ़ावा देने के लिए ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना चलाई। अब यह योजना देश में ब्राण्ड बन चुकी है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से लगभग 96 लाख एम0एस0एम0ई0 इकाइयां करोड़ों लोगों के जीवन, उनके रोजगार और स्वावलम्बन का आधार बनी हैं। इसी का परिणाम है कि आज यहां 11 उत्पादों को जी0आई0 टैग उपलब्ध कराए गए हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में अन्तर्राष्ट्रीय एम0एस0एम0ई0 दिवस-2023 के अवसर पर एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र के विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये के ऋण वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र के 14 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण का वितरण किया। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के 11 ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों के लिए सम्बन्धित संस्थाओं को जी0आई0 पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में गोबर आधारित बायो गैस प्लाण्ट एवं ऊनी धागा उत्पादन केन्द्र का लोकार्पण किया। प्रदेश के एम0एस0एम0ई0 उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग एवं ब्राण्डिंग के लिए उत्कृष्ट पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उद्यमिता विकास संस्थान, लखनऊ में भारतीय पैकेजिंग संस्थान की शाखा की स्थापना के लिए एम0ओ0यू0 का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर 21 से 25 सितम्बर, 2023 के मध्य ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे ‘यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो’ पर केन्द्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से वर्ष 2018 में प्रदेश की सम्भावनाओं को गति देने के लिए एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र को प्रोत्साहन देने का कार्य किया गया था। उस समय प्रदेश के 75 जनपदों में से 57 जनपदों के विशिष्ट उत्पाद थे। उन जनपदों के विशेष प्रोडक्ट के रूप में स्थापना पर ध्यान केंद्रित करते हुए, शेष 18 जनपदों के लिए भी वहां के किसी विशिष्ट उत्पाद को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम बनाया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराने की क्षमता वाले एम0एस0एम0ई0 की स्थापना दिवस से आज हम जुड़े हुए हैं। स्वतः रोजगार के कार्यक्रम को नई ऊंचाई प्रदान की जा रही है। आज प्रदेश के 03 लाख 41 हजार से अधिक एम0एस0एम0ई0 उद्यमियों को 20 हजार करोड़ रुपये के ऋण का वितरण बैंकर्स द्वारा किया जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश की सम्भावनाओं को दिखाता है। आज यहां पर 14 लाभार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के साथ ही 11 ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों को जी0आई0 टैग का प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है। जी0आई0 टैग प्रमाण पत्र उन उत्पादों की पहचान को नई मान्यता देगा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश 52 जी0आई0 टैग प्राप्त कर देश के अग्रणी राज्यों में आ चुका है। 23 जी0आई0 टैग केवल जनपद वाराणसी को प्राप्त हुए हैं। वाराणसी की पौराणिकता, आध्यात्मिकता और देश की सांस्कृतिक नगरी के रूप में पहचान से प्रत्येक व्यक्ति परिचित है। लेकिन वहां हुनर एवं कला के साथ ही और कला को व्यवहारिक स्वरूप प्रदान करने की स्किल भी है। स्केल और स्किल का दुर्लभ मिलन काशी में है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन से उत्तर प्रदेश के इन परम्परागत उत्पादों को नई ऊंचाइयों और नई पहचान देने में सफलता के साथ अग्रसर हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एम0एस0एम0ई0 विभाग को प्रयास करना चाहिए कि प्रत्येक जनपद के कम से कम एक उत्पाद को जी0आई0 टैग अवश्य प्राप्त हो। देश और दुनिया के बाजार की मैपिंग करा कर, उनकी आवश्यकताओं को पहचानना होगा। उसके अनुरूप उत्पाद को तैयार करने के लिए डिजाइन, तकनीकी और पैकेजिंग की व्यवस्था को भी आगे बढ़ाना होगा। उर्वरा भूमि, पर्याप्त जल संसाधन तथा विभिन्न जलवायु क्षेत्र उत्तर प्रदेश की विशेषता है और हुनर उसका आधार है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश रेवेन्यू सरप्लस राज्य है। हमारे पास धन की कमी नहीं है। अगले 03 महीनों में देश का पहला यूनिटी मॉल अवध शिल्पग्राम में प्रारम्भ कर देना चाहिए। फिर उसके विस्तार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वहां गेस्ट हाउस तथा हॉस्टल के निर्माण के साथ ही देश भर से आने वाले उद्यमियों के लिए सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए। सर्वाधिक जी0आई0 टैग प्राप्त करने वाले जनपद वाराणसी में भी यूनिटी मॉल के निर्माण की दिशा में कार्यवाही को आगे बढ़ाना चाहिए। आगरा में भी यूनिटी माल के निर्माण की दिशा में कार्य करना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद फिरोजाबाद में कांच के उत्पाद, कन्नौज में इत्र, मुजफ्फरनगर में लगभग 120 प्रकार के गुड़ तथा जनपद जालौन के हस्तनिर्मित कागज के साथ ही प्रदेश के प्रत्येक जनपद की अपनी अलग पहचान है। जिस प्रकार जनपद अमरोहा की ढोलक को जी0आई0 टैग मिला है, उसी प्रकार जनपद पीलीभीत की बांसुरी को भी जी0आई0 टैग प्रदान करने की दिशा में कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में विगत 6 वर्षों में अवसंरचना विकास के कई कार्य किए गए हैं। प्रदेश की इण्टर स्टेट कनेक्टिविटी को 4-लेन से जोड़ा गया है। सड़कों को केवल आवागमन के लिए नहीं बल्कि व्यवसाय के लिए भी प्रयोग किया जाना चाहिए। इन क्षेत्रों में भी एम0एस0एम0ई0 के कुछ क्लस्टर विकसित किये जाने चाहिए। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर भी कुछ एम0एस0एम0ई0 क्लस्टर विकसित किए जाने चाहिए। गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन है। इसी दौरान इस पर एम0एस0एम0ई0 क्लस्टर विकसित करने के लिए अभी से भूमि चिन्हित कर कार्यवाही प्रारम्भ कर देनी चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक जनपद में कॉमन फैसिलिटेशन सेण्टर के कार्याें को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। प्रदेश में डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट के साथ ही पैकेजिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करने के लिए आई0आई0टी0 कानपुर, एच0बी0टी0यू0 कानपुर, ए0के0टी0यू0 लखनऊ, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर जैसे संस्थानों को तकनीकी तथा नॉलेज पार्टनर के रूप में अपने साथ जोड़कर देश और दुनिया की सभी सम्भावनाओं को लेकर आगे बढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 10 से 12 फरवरी 2023 तक राजधानी लखनऊ में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ। इसके माध्यम से अब तक 36 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इसका कारण प्रदेश में ईज आॅफ डुइंग बिजनेस की बेहतर स्थिति, सुदृढ़ कानून व्यवस्था, तकनीकी का उपयोग तथा एम0एस0एम0ई0 का बड़ा आधार है। उत्तर प्रदेश से देश और दुनिया का प्रत्येक निवेशक जुड़ना चाहता है। इन संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा। वर्ष 2020 में एम0एस0एम0ई0 की नीति में उद्यमी को प्रदेश सरकार द्वारा 1000 दिवस की छूट प्रदान की गई है। इस समयावधि में वह अपनी एम0एस0एम0ई0 इकाई लगा कर उत्पादन शुरू करे और प्रक्रियाएं पूर्ण करें। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए सभी कार्यालयों की जिम्मेदारी निर्धारित की गयी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्लेज योजना के अन्तर्गत 10 से 50 एकड़ के क्षेत्र में निजी एम0एस0एम0ई0 पार्क बनाने के अभिनव कार्य को आगे बढ़ाया गया है। प्रदेश में ऐसे 03 पार्काें को स्वीकृति दी गयी है। यह पार्क एक्सप्रेस-वे, हाई-वे तथा इण्टर स्टेट कनेक्टिविटी पर विकसित हो सकते हैं। राज्य सरकार के स्तर पर इन पार्काें के लिए प्रति एकड़ 50 लाख रुपये 01 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर प्रोत्साहन स्वरूप उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। यह एक बड़ी योजना है। इसके माध्यम से प्रदेश की अनन्त सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम कार्य करेंगे, तो उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नयी जान देने तथा प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप राज्य को 01 ट्रिलियन डाॅलर की इकोनाॅमी बनाने के लक्ष्य की पूर्ति करने में सफल होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बैंकर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी बैंकों ने कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश सरकार की लगातार मदद की। सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों सहित प्रदेश में कार्य करने वाले अन्य बैंकों ने आवश्यकता पड़ने पर अवकाश के दिनों में भी कार्य कर प्रदेश सरकार का सहयोग किया। इसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश का ऋण जमा अनुपात बढ़ा है। वर्ष 2017 में यह 46 प्रतिशत से कम था, जो आज लगभग 54-55 प्रतिशत है। अगले एक वर्ष में इसे 60 प्रतिशत करने का प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। आज उत्तर प्रदेश में पैसा लगाने वाले लोगों का व्यापार डूबेगा नहीं, बल्कि बढ़ेगा। इससे प्रदेश के विकास के साथ ही व्यापक रोजगार और स्वरोजगार की सम्भावनाएं भी आकार लेंगी। इस कार्य में सभी बैंकर्स अपना योगदान दें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के 02 करोड़ युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए उन्हें टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्रदेश में वोकेशनल एजुकेशन तथा टेक्निकल एजुकेशन के संस्थान न्यू एज कोर्सेज के साथ आगे बढ़ रहे हैं। विगत 25 जून को उन्होंने गौतमबुद्धनगर में देश की सबसे बड़ी रोबोटिक फैक्ट्री का उद्घाटन किया है। इसमें उत्तर प्रदेश में शिक्षा प्राप्त नौजवान ही कार्य कर रहे हैं। बहुत से युवा इसमें इण्टर्नशिप योजना से जुड़े हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री इण्टर्नशिप तथा मुख्यमंत्री इण्टर्नशिप योजनाएं चलायी जा रही हैं। प्रदेश सरकार का इनसे 7.5 लाख नयी नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य है। इस कार्य में उद्यमी आगे आएं और अपना योगदान दें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एम0एस0एम0ई0 इकाइयों की बड़ी भूमिका हो सकती है। यह उत्तर प्रदेश की बड़ी पूंजी है। बगैर एम0एस0एम0ई0 इकाइयों के गांधी जी के ग्राम स्वराज का स्वप्न साकार नहीं हो सकता। व्यक्ति की दैनिक दिनचर्या का कोई भी कार्य इनके बगैर नहीं हो सकता है। बापू का स्वप्न तभी साकार होगा, जब अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के कार्य में एम0एस0एम0ई0 इकाइयों तथा हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को भी मजबूती प्रदान करें। हमने इन्हें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के माध्यम से प्रोत्साहित किया। आज इसका परिणाम है कि हमारे हस्तशिल्पी तथा कारीगर प्रशिक्षण लेते हैं, उन्हें मानदेय तथा टूलकिट प्रदान करते हुए बैंकों से ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है। प्रदेश में माटी कला बोर्ड भी इनके उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कोरोना काल के दौरान प्रदेश में लगभग 40 लाख प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये। उनकी स्किल मैपिंग कराते हुए उन्हें प्रदेश की एम0एस0एम0ई0 में समायोजित किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एम0एस0एम0ई0 सेक्टर में अनेक सम्भावनाएं हैं। एम0एस0एम0ई0 इकाइयों के उत्पादों की बहुत मांग है, लेकिन उसके अनुसार वे पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। हमें उनके प्रोत्साहन, प्रशिक्षण तथा कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए प्रयास करने होंगे। औद्योगिक निवेश तथा एम0एस0एम0ई0 सेक्टर को प्रोत्साहित करके प्रदेश को एक समय सीमा में 01 ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज अनेक कार्यक्रम यहां पर आयोजित हुए हैं। आज यहां बखिरा (जनपद सन्तकबीरनगर) के बर्तन उद्योग को जी0आई0 टैग प्रदान किया गया है। बखिरा का बर्तन उद्योग उपेक्षा के कारण मृतप्राय हो गया था। लेकिन सरकार के प्रयासों से यहां का बर्तन उद्योग पुनर्जीवित हुआ है और इसे जी0आई0 टैग मिला है।
आज खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में बायोगैस प्लाण्ट और ऊनी धागा केन्द्र का लोकार्पण किया गया है। 21 से 25 सितम्बर, 2023 के मध्य ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो की लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया है। यह इण्टरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के एम0एस0एम0ई0 प्रोडक्ट्स को नयी पहचान देगा। हमें इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी। राज्य में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पैकेजिंग संस्थान की स्थापना के लिए एक एम0ओ0यू0 भी किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के साथ ही राज्य के नौजवानों तथा एम0एस0एम0ई0 सेक्टर में कार्य करने वाले उद्यमियों और एम0एस0एम0ई0 सेक्टर के उत्थान के लिए पूरा सहयोग करेगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत विशिष्ट एवं सबसे बड़ा राज्य है। यह अनेक सम्भावनाओं को समेटे हुए है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में एम0एस0एम0ई0 विभाग उद्यमियों के लिए औद्योगिक वातावरण का सृजन कर उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ का जनक है।
इस अवसर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सलाहकार मुख्यमंत्री अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 श्री अमित मोहन प्रसाद, भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमिताभ कुमार, भारतीय पैकेजिंग संस्थान के निदेशक आर0के0 मिश्र, जी0आई0 विशेषज्ञ डाॅ0 रजनीकांत तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!